71 निरीक्षकों, उप निरीक्षकों व आरक्षियों के तबादले, कई को मिला अच्छी छवि का इनाम
Sonbhadra News: आचार संहिता हटने के दो दिन बाद पुलिस महकमे में बड़े पैमाने पर तबादला किया गया है। विभिन्न थानों, पुलिस लाइन में तैनात निरीक्षकों, उप निरीक्षकों सहित कुल 71 पुलिस कर्मियों को नई तैनाती दी गई है।
Sonbhadra News: जिले में आचार संहिता हटने के दो दिन बाद पुलिस महकमे में बड़े पैमाने पर तबादला किया गया है। विभिन्न थानों, पुलिस लाइन में तैनात निरीक्षकों, उप निरीक्षकों सहित कुल 71 पुलिस कर्मियों को नई तैनाती दी गई है। कई नाम ऐसे हैं जिन्हें अच्छी छवि का भी इनाम मिला है।
इन निरीक्षकों के कार्य क्षेत्र में किया गया फेरबदल
पीआरओ/प्रभारी गीडिया सेल रहे निरीक्षक विनोद यादव को निरीक्षक अपराध थाना शक्तिनगर, प्रभारी सीसीटीएनएस निरीक्षक इरफान अली को निरीक्षक अपराध थाना चोपन, पुलिस लाइन में तैनात रहे निरीक्षक संजीव दुबे को पीआरओ पुलिस अधीक्षक/प्रभारी मीडिया सेल और निरीक्षक महेंद्र यादव को पीआरओ पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी दी गई है
उप निरीक्षकों-चौकी इंचार्जों को यहां-यहां दी गई तैनाती
चौकी प्रभारी शिवद्वार चंद्रशेखर को कोतवाली रॉबर्ट्सगंज, चौकी प्रभारी चांची कला महेंद्र यादव को कोतवाली ओबरा, चौकी प्रभारी कस्बा ओबरा सरीमन सोनकर को थाना अनपरा भेजा गया है। चौकी प्रभारी रेणुकूट कमलनयन दूबे कोच चौकी प्रभारी चुर्क और चुर्क चौकी प्रभारी मनीष द्विवेदी को रेनूसागर का चौकी प्रभारी बनाया गया है। चौकी प्रभारी डाला राजेश सिंह को चौकी प्रभारी रेणुकूट, चौकी प्रभारी कस्बा घोरावल शिवकुमार सिंह को चौकी प्रभारी डाला, चौकी प्रभारी कांशीराम आवास राहुल पांडेय को चौकी प्रभारी पोखरिया, चौकी प्रभारी कस्बा शाहगंज अश्वनी राय को थाना करमा भेजा गया है।
राबर्ट्सगंज कोतवाली में तैनात रहे सुजीत सेठ को प्रभारी नारकोटिक्स सेल, थाना अनपरा में तैनात रहे जितेंद्र कुमार को चौकी प्रभारी चांचीकला, चौकी प्रभारी सरईगढ़ आशुतोष राय को कोतवाली राबर्ट्सगंज, करमा खाने में तैनात रहे आशीष सिंह को चौकी प्रभारी दुद्धी, बभनी थाने में तैनात रहे वीरबहादुर चौधरी को चौकी प्रभारी सरईगढ़, म्योरपुर थाने में तैनात रहे शाहिद यादव को चौकी प्रभारी शिवद्वार, नारकोटिक्स सेल प्रभारी रहे सतीश चंद्र सिंह चौकी प्रभारी कस्बा शाहगंज, कोतवाली रॉबर्ट्सगंज में तैनात रहे अजय श्रीवास्तव को चौकी प्रभारी कस्बा घोरावल, क्राइम ब्रांच में तैनात रहे चंद्रभान सिंह को रामपुर बरकोनिया थाने का एसएसआई, चौकी प्रभारी चेरूई बृजेश कुमार सिंह को चौकी प्रभारी कांशीराम आवास, चौकी प्रभारी पोखरिया मिथिलेश तिवारी को थाना कोन, यूपी 112 में तैनात धर्मेंद्र यादव को थाना चोपन, कोतवाली राबटर्सगंज में तैनात रहे विनोद यादव को चौकी प्रभारी चेरूई, चौकी प्रभारी दुद्धी रामअवध यादव को कोतवाली राबर्ट्सगंज, कोतवाली ओबरा में तैनात आशीष पटेल को एसएसआई ओबरा, चौकी प्रभारी बीना धर्मनाथ को चौकी प्रभारी कस्बा ओबरा, यूपी 112 राबर्ट्सगंज में तैनात सुरेंद्र यादव को थाना करमा, चुनाव सेल में तैनात बृजेश दुबे को कोतवाली राबर्ट्सगंज, थाना चोपन में तैनात रिजवान अहमद को आरओआईपी यूपी112, पुलिस लाइन में तैनात बृजकांत मिश्रा को थाना मांची, भेजा गया है। रॉबर्ट्सगंज कोतवाली में तैनात राकेश कुमार सिंह को एसएसआई राबर्ट्सगंज की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
यहां-यहां के प्रभारी निरीक्षकों का बदला कार्यक्षेत्र
प्रभारी निरीक्षक विंढमगंज श्यामबिहारी को प्रभारी निरीक्षक रायपुर, प्रभारी निरीक्षक रायपुर शिवप्रताप वर्मा को प्रभारी सीसीटीएनएस, प्रभारी निरीक्षक चोपन विश्वनाथ प्रताप सिंह को प्रभारी निरीक्षक पिपरी, प्रभारी मॉनिटरिंग सेल मनोज कुमार सिंह को प्रभारी निरीक्षक दुद्धी, पुलिस लाइन में तैनात रहे आशीष कुमार सिंह को प्रभारी मॉनिटरिंग सेल बनाया गया है। प्रभारी निरीक्षक कोन लक्ष्मण पर्वत को वाचक पुलिस अधीक्षक, प्रभारी साइबर थाना गोपाल गुप्ता को प्रभारी निरीक्षक कोन, प्रभारी निरीक्षक पिपरी राजेश कुमार सिंह को प्रभारी साइबर थाना, प्रभारी निरीक्षक पन्नूगंज केदारनाथ मौर्य प्रभारी यूपी 112, निरीक्षक दुद्धी कुमुद शेखर सिंह को प्रभारी निरीक्षक शक्तिनगर, प्रभारी निरीक्षक शक्तिनगर दिनेश प्रकाश पांडेय को प्रभारी निरीक्षक थाना पन्नूगंज, प्रभारी निरीक्षक बीजपुर पंकज पांडेय को प्रभारी निरीक्षक अनपरा, प्रभारी यूपी112 अखिलेश मिश्रा को प्रभारी निरीक्षक बीजपुर, वाचक पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार यादव को प्रभारी निरीक्षक विण्ढमगंज, प्रभारी निरीक्षक अनपरा राजेश कुमार सिंह को प्रभारी निरीक्षक ओबरा, पीआरओ पुलिस अधीक्षक विजय कुमार चौरसिया को प्रभारी निरीक्षक चोपन, प्रभारी निरीक्षक ओबरा देवीवर शुक्ला को विविध जांच प्रकोष्ठ का प्रभारी बनाया गया है। पुलिस अधीक्षक यशवीर सिंह की तरफ से किसी का विभागीय समायोजन तो किसी की तैनाती में फेरबदल का कारण उसका स्वयं का अनुरोध बताया गया है। इसी तरह, कई आरक्षियों, मुख्य आरक्षियों की तैनाती में भी बड़े स्तर पर फेरबदल सामने आया है।