गठबंधन के नेता मायावती, अखिलेश व चौधरी अजित सिंह करेंगे संयुक्त रैली, ये है कार्यक्रम
इस दौरान खास बात ये है कि 19 अप्रैल की रैली में मायावती मैनपुरी से सपा प्रत्याशी मुलायम सिंह यादव के लिए वोट मांगेंगी। बता दें कि आजमगढ़ में संयुक्त रैली के कार्यक्रम से संकेत मिल रहे हैं कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव यहां से चुनाव लड़ सकते हैं।;
लखनऊ: सपा बसपा और आरएलडी गठबंधन के नेता मायावती, अखिलेश यादव व चौधरी अजित सिंह 7 अप्रैल से संयुक्त रैलियों का आगाज कर चुनावी शंखनाद करेंगे। इसकी शुरुआत पश्चिमी यूपी की सहारनपुर लोकसभा सीट से होगी और समापन 16 मई को वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गढ़ में होगा।
ये भी पढ़ें— कांग्रेस की तीसरी लिस्ट जारी, पीएल पुनिया के बेटे और गौरव गोगोई को मिला टिकट
इस दौरान खास बात ये है कि 19 अप्रैल की रैली में मायावती मैनपुरी से सपा प्रत्याशी मुलायम सिंह यादव के लिए वोट मांगेंगी। बता दें कि आजमगढ़ में संयुक्त रैली के कार्यक्रम से संकेत मिल रहे हैं कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव यहां से चुनाव लड़ सकते हैं। हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है। इसमें से 11 रैलियों को अखिलेश-माया संयुक्त रूप से सम्बोधित करेंगे।
ये भी पढ़ें— राहुल गांधी के ‘अजहर जी’ वाले पर बयान पर सुनवाई आज
सपा-बसपा-RLD गठबंधन रैली का कार्यक्रम जारी-
7 अप्रैल- देवबंद
13 अप्रैल- बदायूं
16 अप्रैल- आगरा
19 अप्रैल- मैनपुरी
20 अप्रैल- रामपुर, फिरोजाबाद
25 अप्रैल- कन्नौज
1 मई- फैजाबाद
8 मई- आजमगढ़
13 मई- गोरखपुर
16 मई- वाराणसी
ये भी पढ़ें— BJP चुनाव समिति की पहली बैठक आज, जारी हो सकती है 100 उम्मीदवारों की लिस्ट