अयोध्या: अवधेश प्रसाद का योगी सरकार पर निशाना, कहा- जुमलों का पुलिंदा है बजट

सहादत गंज स्थित अपने आवास पर आज कार्यकर्ताओं से बातचीत करते हुए प्रसाद ने बताया कि समाज का हर वर्ग केंद्र व प्रदेश सरकार की नीतियों से आहत है महंगाई इस कदर बढ़ रही है कि लोगों को 2 जून की रोटी मिलना भी अब दुश्वार होता जा रहा है।

Update:2021-02-22 19:03 IST
अयोध्या: पूर्व मंत्री ने दी तीखी प्रतिक्रिया, कहा- जुमलों का पुलिंदा है ये बजट

अयोध्या: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व कैबिनेट मंत्री अवधेश प्रसाद ने आज कहा कि प्रदेश के हालात बद से बदतर हो चुके हैं। समाज का हर वर्ग केंद्र व प्रदेश सरकार की नीतियों से बेहद आहत है। सहादत गंज स्थित अपने आवास पर आज कार्यकर्ताओं से बातचीत करते हुए प्रसाद ने बताया कि समाज का हर वर्ग केंद्र व प्रदेश सरकार की नीतियों से आहत है महंगाई इस कदर बढ़ रही है कि लोगों को 2 जून की रोटी मिलना भी अब दुश्वार होता जा रहा है।

कानून व्यवस्था पर कही ये बात

कानून व्यवस्था का आलम यह है कि प्रदेश में ना तो महिलाएं सुरक्षित हैं और ना ही प्रदेश का युवा। उन्होंने कहा कि किसानों की बदहाली का ऐसा आलम आजादी के बाद आज तक नहीं देखने को मिला था, आज अन्नदाता अपने हक की आवाज भी उठाता है तो दोनों ही सरकारें उसका मुंह बंद कर देती हैं।

ये भी पढ़ें: जमकर मारपीट किसान-बीजेपी कार्यकर्ताओं में, कई किसान बुरी तरह घायल

उन्होंने कहा कि किसान तो हर ओर से परेशानियों से घिर गया है सांड़ों के आतंक से उसकी फसल बर्बाद हो रही है तो वहीं दूसरी ओर किसान व राहगीर भी इन छुट्टा जानवरों की चपेट में आकर अपनी जान गवां रहे हैं । प्रसाद ने कहा कि डीजल पेट्रोल और गैस के दामों में इस कदर उछाल आया है कि आम आदमी दहशत में है, उन्होंने बताया कि समाजवादी पार्टी ऐसे हालात में चुप नहीं बैठ सकती और अब वह इस सरकार के खिलाफ खुलकर संघर्ष करेगी।

23 फरवरी को समाजवादी पार्टी का धरना प्रदर्शन

प्रसाद ने बताया कि इन सभी समस्याओं को लेकर 23 फरवरी को मिल्कीपुर तहसील में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता धरना प्रदर्शन करेंगे और इस सरकार को चेताएंगे कि अगर उसने अपनी नीतियों को नहीं बदला तो उसे खामियाजा भुगतना पड़ेगा। आज प्रदेश सरकार द्वारा जारी किए गए बजट पर अपनी राय देते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री अवधेश प्रसाद ने कहा कि सरकार का यह बजट किसान नौजवान बेरोजगार महिलाओं समेत सभी वर्गों के साथ एक अन्याय है ।

आम जनता के साथ इस बजट के माध्यम से धोखा किया गया है। प्रदेश की जनता भाजपा सरकार को कभी माफ नहीं करेगी। पार्टी प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव ने बताया कि कल मिल्कीपुर तहसील में जो धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया है उसके लिए कार्यकर्ताओं ने तैयारियां पूरी कर ली है, समाजवादी पार्टी केंद्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ अपनी मुहिम जारी रखेगी।

पूर्व मंत्री बजट को बोले - जुमलो का पुलिंदा

पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन ने प्रदेश सरकार द्वारा लाए गए बजट को जुमलो का पुलिंदा बताया है। बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व मंत्री पांडे ने कहा कि जिस तरीके से प्रदेश की जनता को पिछले 4 वर्षों से निराशा ही हाथ लग रही है उसी क्रम में आज पेश किए गए बजट ने भी एक बार फिर प्रदेश की जनता को निराशा ही प्रदान की है। उन्होंने कहा कि बजट में न तो शिक्षा की कोई व्यवस्था है और ना ही रोजगार मुहैया कराने का कोई नीति। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में जिस तरीके से स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली हैं ऐसे में प्रदेश सरकार का इस ओर ध्यान ना दिया जाना यह सिद्ध करता है कि प्रदेश की जनता के लिए योगी सरकार के दिल में कोई जगह नहीं है।

ये भी पढ़ें: औरैया में भ्रष्टाचार का बोलबाला, सैकड़ों ग्रामीणों ने जिला मुख्यालय पर बोला धावा

समाजवादी पार्टी लड़ेगी किसानों की लड़ाई

उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी घरों को उजाड़ कर विकास लाने के पूरी तरह से खिलाफ है ऐसे में अयोध्या में एयरपोर्ट के लिए किसानों की जमीन को मनमाने तौर से अधिग्रहित किया जाना बेहद गलत है , यदि जमीन लेना ही है तो उन इलाकों का सर्किल रेट बढ़ाते हुए किसानों को उनके मनमाफिक मुआवजा प्रदान करें, यदि ऐसा नहीं हुआ तो समाजवादी पार्टी उन किसानों की लड़ाई लड़ेगी।

वहीं विहिप के मीडिया प्रभारी शरद शर्मा ने कहा- राज्य सरकार के बजट में अयोध्या एयरपोर्ट, सूर्यकुंड और महानगर को स्मार्ट सिटी योजना में सममित कर धनराशि घोषित करना उसके संकल्प को प्रदर्शित करता है। सरकार प्रारंभ से ही अयोध्या के चतुर्दशी विकास हेतु समर्पित रही है। अयोध्या को उसके गौरव के अनुरूप स्थापित कर सुन्दर और आत्मीयता से परिपूर्ण धार्मिक सांस्कृतिक एवं र्सवस्पर्शी बनाने का संदेश है।

आने वाले दिनों में सम्पूर्ण विश्व का हिन्दू जंहा राम मंदिर में विराजमान श्रीराम लला के दर्शन को पंहुचेगा और अयोध्या सहित चौरासी कोस में फैले अन्य देवी देवताओं को भी नमन कर तीर्थाटन को बढ़ावा देगा।

वंही आज के बजट से धार्मिक नगरी के छोटे छोटे व्यवसायी और कामगार श्रमिकों को भी आर्थिक मजबूती मिलेगी।

रिपोर्ट: नाथ बख्श सिंह

Tags:    

Similar News