मतगणना स्थल पर तैनात किए गए हैं विशेष सुरक्षाकर्मी
देश में लोकसभा चुनाव रिजल्ट के बाद आज साफ हो जाएगा कि देश में कौन सी पार्टी सत्ता पर काबिज होगी। मतगणना के लिए सभी पुख्ता इंतजाम किए जा चुके हैं। इटावा में मतगणना स्थल पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई है;
इटावा: देश में लोकसभा चुनाव रिजल्ट के बाद आज साफ हो जाएगा कि देश में कौन सी पार्टी सत्ता पर काबिज होगी। मतगणना के लिए सभी पुख्ता इंतजाम किए जा चुके हैं। इटावा में मतगणना स्थल पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई है। यह जानकर आप सोच रहे होंगे सेना या बड़ी फोर्स तैनात की गई होगी, लेकिन मतगणना स्थल पर 2 लंगूर तैनात किए गए हैं।
यह भी पढ़ें...लोकसभा चुनाव: क्या विपक्ष करेगा चमत्कार या फिर बनेगी मोदी सरकार
दरअसल जिले के नवीन मंडी में मतगणना की व्यवस्था की गई है जहां बंदरों की भारी तादाद के चलते प्रशासन को काफी दिक्कत हो रही थी। इसी को देखते हुए जिलाधिकारी ने वहां पर वन्य अधिकारी से बात कर 2 लंगूरों को मतगणना स्थल पर तैनात किए हैं जिसके बंदर दूर रहे और सूचारू रूप से मतगणना संपन्न हो सके।
यह भी पढ़ें...अमित शाह की अपील- बीजेपी के जीते उम्मीदवार 25 मई को पहुचें दिल्ली
जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि मंडी परिसर में काफी बंदर हैं जिनके द्वारा मतगणना स्थल को खराब किया जा रहा था इसीलिए बंदरों के मद्देनजर 2 लंगूर यहां तैनात किए गए हैं।