लखनऊ: उत्तर प्रदेश के राज्य कर्मचारियों को दीवाली से पहले ही खुश-खबरी मिल सकती है। कर्मियों को 7वें वेतनमान के एरियर के भुगतान पर आज योगी कैबनेट की मुहर लग सकती है । सरकार के इस फैसले से लगभग 12 लाख कर्मियों को फायदा मिलने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें...सरकार के 6 महीने: योगी का ‘अब-तक-छप्पन नहीं अब तक 17-84-422
सूबे की राज्य वेतन समिति ने 7वें वेतन योग की संस्तुतियां एक जनवरी 2016 से लागो करने का निर्णय लिया था। लेकिन इसका नकद भुगतान निर्णय लेने के एक साल बाद से शुरू हो सका था। कर्मचारियों को जनवरी 2016 से दिसंबर 2016 तक के एरियर का भुगतान होना है।
यह भी पढ़ें...CM योगी ने जारी किया ‘श्वेत पत्र’, पिछली सरकारों की खोली पोल
विभागीय सूत्रों के अनुसार, एरियर दो किस्तों में अलग-अलग वित्तीय वर्ष में दिया जाना है। पहली क़िस्त का भुगतान वित्तीय वर्ष 2017-18 में और दूसरी किस्त का भुगतान वर्ष 2018-19 में होना है। इन्ही दोनों किस्तों के भुगतान सम्बन्धी फैसले पर आज सायं 5 बजे होने वाली कैबिनेट बैठक में मंजूरी मिल सकती है |