स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों की संख्या दो करोड़, 'आज़ादी के मूल्यों' की रक्षा जरूरी
रविवार को राजधानी में 'स्वतंत्रता सेनानी एवं उत्तराधिकारी संयुक्त संगठन' की उत्तर प्रदेश इकाई द्वारा प्रदेश स्तरीय प्रतिनिधि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस आयोजन में सभी 75 जिलों के प्रतिनिधियों और राज्यों के संगठन प्रतिनिधियों की उपस्थिति रही ।
लखनऊ: रविवार को राजधानी में 'स्वतंत्रता सेनानी एवं उत्तराधिकारी संयुक्त संगठन' की उत्तर प्रदेश इकाई द्वारा प्रदेश स्तरीय प्रतिनिधि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस आयोजन में सभी 75 जिलों के प्रतिनिधियों और राज्यों के संगठन प्रतिनिधियों की उपस्थिति में प्रदेश स्तरीय प्रतिनिधि सम्मेलन व सम्मान समारोह की अध्यक्षता 92 वर्षीय वरिष्ठ स्वतंत्रता संग्राम सेनानी डॉ. प्रहलाद प्रजापति (सदस्य, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एमिनेंट कमेटी गृह मंत्रालय, भारत सरकार) ने की।
"आज़ादी के मूल्यों की रक्षा-राष्ट्रधर्म"
सम्मेलन के सूत्रधार ने कार्यक्रम के विषय "आज़ादी के मूल्यों की रक्षा-राष्ट्रधर्म" को प्रवर्तन करते हुए कहा कि 'आजादी के मूल्यों की रक्षा हमारा संकल्प है, इससे ही हम स्वतंत्रता सेनानी देश के निर्माताओं के सपनों को साकार कर सकेंगे।'
इस अवसर पर उत्तराधिकारियों के बीच 'सत्य अहिंसा नारा है, हिंदुस्तान हमारा है' उद्घोष के साथ लगभग 20000000 देशभर के उत्तराधिकारीयों को एकजुट होकर देश के निर्माण में भागीदार होने का आवाहन किया गया।
'विश्व पटल पर गौरव स्थापित करना...'
सम्मेलन के मुख्य वक्ता प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर थे। उन्होंने इस मौके पर कहा कि 'आजादी के मूल्यों की स्थापना के लिए स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारियों का आगे आना राजनैतिक परिवेश के लिए महत्वपूर्ण घटना है।'
ये भी पढ़ें…योगी सरकार का बड़ा फैसला, अब पीएम कुसुम योजना पर काम यूपी में संचालित
अनिल राजभर ने कहा कि 'मुझे बताया गया अट्ठारह सौ सत्तावन से 1947 के जंग-ए-आजादी के संघर्ष एवं मूल्यों की स्थापना के लिए निरंतर संघर्षरत के परिजनों की संख्या पूरे देश में लगभग दो करोड़ है। ऐसे सभी लोगों को एक सूत्र में पिरो कर देश के निर्माण में संकल्प को निखारा जा सकता है और विश्व पटल पर गौरव स्थापित करना ही हमारा भी लक्ष्य है। निश्चित रूप से आप सभी जिलों के एवं राज्यों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति से मैं भी रोमांचित एवं अभिभूत हूं। जब इतनी बड़ी ताकत हमारे साथ है, तो हम लक्ष्य पाकर ही रहेंगे। उन्होंने आश्वस्त किया कि वे संगठन प्रतिनिधियों के साथ अलग से बैठकर भाभी कार्यक्रम की रूपरेखा तय करेंगे।'
ये भी पढ़ें…हरदोई में गंगा कटान तेजी से बढ़ रहा, इससे परेशान हुये सभी ग्रामीण
महापौर संयुक्ता भाटिया ने किया अभिनंदन
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि नगर की महापौर संयुक्ता भाटिया ने लखनऊ महानगर की ओर से उपस्थित स्वतंत्रता सेनानी एवं उत्तराधिकारियों का सम्मान, अभिनंदन, वंदन किया। सभागार में उपस्थित सभी जिलों के प्रमुख प्रदेश केंद्रीय संगठन के प्रतिनिधियों ने मूल्यों की स्थापना के लिए सतत संघर्ष जारी रखने का संकल्प लिया। इस अवसर पर अमरपाल सिंह (अलीगढ़), अजय कुमार गुप्ता (वाराणसी), कालिंदी पाल (गोरखपुर), मुन्ना लाल कश्यप (मैनपुरी), कृष्ण पाल सिंह (मेरठ), भरत सिंह रावत (नोएडा), सत्येंद्र कुमार सिन्हा (कानपुर), धर्मेंद्र कुमार अस्थाना (हरदोई), सतीश गुप्ता (सहारनपुर), माधव राज सुभाष सक्सेना (छिबरामऊ, फर्रुखाबाद) आरके गुप्ता (सीतापुर), अनिल त्रिपाठी (कानपुर), अखिलेश अवस्थी (मंडल अध्यक्ष, निराला नगर, कानपुर) राजेश तिवारी और डॉ. ब्रजेश मिश्र (कानपुर) मौजूद रहे।