UP: देवेंद्र तिवारी ने ही रची थी साजिश, राम मंदिर और सीएम योगी को बम से उड़ाने की धमकी के मामले में STF का बड़ा खुलासा
UP News: एसटीएफ ने धमकी भरा ईमेल भेजने वाले दो आरोपियों को गोण्डा जिले से गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों ने भारतीय किसान मंच एवं भारतीय गौ सेवा परिषद के अध्यक्ष देवेंद्र तिवारी को यह धमकी भरा ईमेल भेजा था।;
UP News: अयोध्या के नवनिर्मित श्रीराम मंदिर, सीएम योगी आदित्यनाथ और एसटीएफ चीफ अमिताभ यश को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। मामले को लेकर पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ था। प्राण प्रतिष्ठा समारोह से महज कुछ दिनों पहले इस तरह की धमकी ने प्रदेश के वरीय पुलिस अधिकारियों की नींद उड़ा दी थी। मामले की जांच करने वाली स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने एक चौंका देने वाला खुलासा किया है।
एसटीएफ ने धमकी भरा ईमेल भेजने वाले दो आरोपियों को गोण्डा जिले से गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों ने भारतीय किसान मंच एवं भारतीय गौ सेवा परिषद के अध्यक्ष देवेंद्र तिवारी को यह धमकी भरा ईमेल भेजा था। ईमेल में आरोपियों ने खुद को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई का एजेंट होने का दावा किया था। गिरफ्तार आरोपियों ने एसटीएफ के सामने जो खुलासा किया है, उससे अब गौ सेवा परिषद के अध्यक्ष देवेंद्र तिवारी की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं।
देवेंद्र तिवारी ने खुद रची थी साजिश
STF के मुताबिक, इस मामले में जिन दो आरोपियों ताहर सिंह और ओम प्रकाश मिश्रा की गिरफ्तारी हुई है, वे असल में गौ सेवा परिषद के अध्यक्ष देवेंद्र तिवारी के ही कर्मचारी हैं। उन्हीं के कहने पर दोनों ने तिवारी को श्रीराम मंदिर, सीएम योगी आदित्यनाथ और एसटीएफ चीफ अमिताभ यश को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले ईमेल भेजा था। थ्रेट मैसेज के लिए alamansarikhan608@gmail.com व zubairkhanisi199@gmail.com जैसी फेक मेल आईडी जेनरेट की गई थी।
देवेंद्र तिवारी ने अपने एक्स अकाउंट @iDevendraOffice से एक ट्वीट कर बताया था कि आईएसआई के एक शख्स जुबैर खान ने उसे मेल भेजकर राम मंदिर, सीएम योगी और अमिताभ यश को बम से उड़ाने की धमकी दी है। एसटीएफ ने बताया कि तिवारी ने बड़ा नेता बनने और सुरक्षा हासिल करने के लिए अपने कर्मचारियों से खुद को धमकी भरा ईमेल कराया था। मामला खुलने के बाद मुख्य आरोपी देवेंद्र तिवारी फरार चल रही है। उसकी तलाश की जा रही है।
देवरिया कांड को लेकर सीएम योगी को मिली धमकी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक और नई धमकी मिली है। ये धमकी चर्चित देवरियां कांड को लेकर आरोपितों से सहानुभूति रखने वाले किसी की तरफ से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दी गई है। शख्स ने यूपी सीएम की हत्या करने की धमकी दी है। मामला सामने आने के बाद देवरिया की सदर कोतवाली में केस दर्ज किया गया है। एसपी संकल्प शर्मा ने साइबर सेल को जिम्मेदार शख्स की पहचान करने और उसके खिलाफ तुरंत एक्शन लेने का निर्देश दिया है। आरोपी ने अपने पोस्ट में जातिगत टिप्पणी भी की है। दरअसल, देवरिया सामूहिक हत्याकांड के आरोपितों का मकान सरकारी जमीन पर पाए जाने को लेकर तहसीलदार कोर्ट के फैसले को डीएम कोर्ट ने भी बरकरार रखा है। माना जा रहा है कि अब जल्द प्रशासन बुलडोजर लेकर मकान को ढ़हाने पहुंचेगा। इसी को लेकर शख्स ने सीएम योगी की हत्या करने की धमकी दे डाली।
बता दें कि देवरिया जिले के रूद्रपुर क्षेत्र के फतेहपुर गांव में जमीन विवाद ने लाशें बिछा दी थीं। यहां प्रेमचंद यादव और सत्यप्रकाश दुबे के परिवार के बीच एक जमीन के टुकड़े को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। एक दिन प्रेमचंद यादव की हत्या कर दी गई। इससे आक्रोशित उसके घर वालों ने सत्यप्रकाश दुबे के परिवार पर धावा बोल दिया। सत्यप्रकाश दुबे समेत परिवार के पांच सदस्य की हत्या कर दी गई थी। जिसमें उसकी वीबी और बच्चे भी शामिल थे। इस सामूहिक हत्याकांड की गूंज कई दिनों तक पूरे देश में रही।