UP News : बुलंदशहर और फिरोजाबाद में तूफान ने मचाई तबाही, कई चोटिल, करोड़ों के नुकसान का अनुमान
बुलन्दशहर में चक्रवाती तूफान आने से 2 महिला चोटिल हुई हैं। वहीं, फिरोजाबाद में बारिश ने उत्पात मचाया हुआ है। फिरोजाबाद में बारिश का घरों में घूस रहा है।
Bulandshahr: बुलन्दशहर में चक्रवाती तूफान आया। इस तूफान में 2 महिला चोटिल हो गए। साथ में इस तूफान में करोड़ों के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। पूरे 2 मिनट तक इस तूफान का मंजर रहा, जिसका ग्रामीणों ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।
चक्रवर्ती तूफान से हुआ करोड़ों का नुकसान
जानकारी के अनुसार ये तूफान बुलंदशहर जनपद के स्याना तहसील के गांव चिंगरावटी व अरमानपुर में आया। इस चक्रवर्ती तूफान से दर्जनों विशाल पेड़ उखड़कर गिर गए, बिजली की एचटी लाइन टूट गए। वहीं, कई गांवों की बिजली आपूर्ति ठप्प हो गई। आधा दर्जन से अधिक मकानों की दीवारें गिर गई। धान, ईख,आम के बागों सहित फसलों को भी भरी नुकसान है। तूफान से करोड़ो रुपए का नुकसान हुआ है।
इन जगहों पर दिखा चक्रवात का असर
ये चक्रवाती तूफान लगभग 150 मीटर की परिधि में दिखा गया। चक्रवाती तूफान से बचने के लिए सुरक्षित स्थानों की तरफ ग्रामीणों ने दौड़ लगाई। स्याना कोतवाली क्षेत्र के गांव चिंगरावठी और अरमानपुर में चक्रवाती तूफान का सबसे ज्यादा असर दिखा है।
फ़िरोज़ाबाद में बारिश ने उत्पात मचाया
वहीं, दूसरी ओर फ़िरोज़ाबाद में बारिश ने उत्पात मचाया है। बारिश के पानी ने लोगों को बेघर कर दिया है। फिरोजाबाद शहर में बारिश के पानी ने हाहाकार मचाई है।
बेस ग्लास पुलिया हुई ध्वस्त
निगम क्षेत्र लेबर कॉलोनी (Nigam Sector Labor Colony) की बेस्ट ग्लास में रहने वालों को बारिश के पानी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कुछ दिन पहले वेस्ट ग्लास के मोड़ की पुलिया टूट गई थी, जिसका निर्माण नगर निगम द्वारा सुस्ती से कार्य कराया जा रहा था। इसके कारण आज कई घरों में पानी घुस गया और घर हो गए जलमग्न और कुछ लोगों को अपने घर ढहने का डर सता रहा है।
पुलिया के टूटने के कारण हमारे घरों में घुसा पानी: स्थानीय लोग
स्थानीय वाशिंदों से बात की तो उनका कहना था इस पुलिया के टूटने के कारण हमारे घरों में पानी घुसा है और कुछ घर तो तबाह हो गए। मगर अभी तक उनके यहां कोई वोट मांगने वाला नेता नहीं पहुंचा है। हाल ही में निगम चुनाव भी होने हैं. नेताओं को यही वोटर चुनाव जिताएंगे। मगर नेताओं ने अभी तक इन वोटरों की तरफ मुड़ कर भी नहीं देखा। वह अपने आशियाने में इस बारिश का लुत्फ उठा रहे हैं और यह वोटर बारिश बंद होने को लेकर आसमान में टकटकी लगाए इंतजार कर रहे हैं। तथा निगम की महापौर भ्रमण पर हैं।
गैरिज में पानी भरने से दर्जनों गाड़ियां डूब गई
बौद्धआश्रम स्थित गैरिज में पानी भरने से दर्जनों गाड़ियां डूब गई। गाड़ियों के मालिक जब गाड़ियां निकालने पहुंचें, तो वहां की स्थिति बद से बदतर थी। करीब 70 से 80 गाड़ियां पानी में डूबी गई। लगातार हो रही बारिश ने आम जनमानस की चिंता बढ़ा दी है।