चंदौली: टॉपर छात्र ने गंगा नदी में लगाई छलांग, डिप्रेशन से था परेशान

चंदौली में एक छात्र ने गंगा में कूदकर अपनी जान दे दिन। छात्र पढ़ाई में काफी होनहार था।

Reporter :  Ashvini Mishra
Published By :  Ashiki
Update:2021-05-13 16:13 IST

सांकेतिक फोटो 

चन्दौली: उत्तर प्रदेश के चंदौली में एक छात्र ने गंगा में कूदकर अपनी जान दे दिन। छात्र सुयश पढ़ाई में काफी होनहार था। बताया जा रहा है कि वह काफी दिनों से डिप्रेशन में चल रहा था। पिता के साथ दवा लेने जा रहा था तभी अचानक से रास्ते में हाथ छुड़ाकर गंगा नदी में छलांग लगा दी। घटना की जानकारी मिलते ही पहुंची पुलिस स्थानीय गोताखोरों के साथ तलाश में जुट गयी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बलुआ थाना क्षेत्र के सराय गांव निवासी अशोक मिश्रा का होनहार लड़का सुयश मिश्रा पिछले कुछ दिनों से डिप्रेशन में चल रहा था, जिसका इलाज कराने के लिए उसके पिता बनारस लेकर जा रहे थे। तभी वह पक्के पुल से गंगा में कूद गया। तत्काल बलुआ पुलिस को सूचना मिली तो मौके पर पहुंचकर स्थानीय गोताखोरों के माध्यम से नाव के द्वारा डूबे छात्र की खोज शुरू कर दी। उधर घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों एवं गांव में कोहराम मच गया।

सुयश ने पिछले वर्ष हाई स्कूल में जिला टॉप किया था। पढ़ने में वह बड़ा होनहार था, जिसके कारण इधर कुछ दिनों से मानसिक डिप्रेशन में हो गया था। उसके इलाज के लिए वाराणसी ले जाने समय यह घटना घटी। परिजन एनडीआरएफ की टीम बुलाकर शव खोजने की मांग कर रहे हैं।

Tags:    

Similar News