सुनो सुनो सुनो... हो जाओ तैयार! शहर में आया छोटा 'योगी'

हटो हटो मुख्यमंत्री योगी जी आ रहे है। ऐसी आवाजें तब सुनाई पड़ी जब शहर में 'स्कूल चलो अभियान' रैली का आयोजन हो रहा था। जिसमें एक प्राइमरी स्कूल के बच्चे को योगी के वेशवेशा का कपड़ा पहनाकर लाया गया था और उसे वैसे ही सम्मान दिया जा रहा था जैसे मुख्यमंत्री

Update:2017-07-26 18:59 IST

बहराइच: हटो हटो मुख्यमंत्री योगी जी आ रहे है। ऐसी आवाजें तब सुनाई पड़ी जब शहर में 'स्कूल चलो अभियान' रैली का आयोजन हो रहा था। जिसमें एक प्राइमरी स्कूल के बच्चे को योगी जैसा कपड़ा पहनाकर लाया गया था और उसे वैसे ही सम्मान दिया जा रहा था जैसे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दिया जाता है। लोग छोटे योगी को देखने और अपने कैमरे में कैद करने को बेताब दिखे। लेकिन कुछ लोग तस्वीरें इस लिए नही ले पाएं क्योकि उनके सुरक्षा गार्ड ने सुरक्षा के मददेनजर दूर रहने की हिदायत दी।

क्या था कार्यक्रम ?

- बुधवार(26 जुलाई) को शहर में स्कूल चलो अभियान रैली का आयोजन था। जिसमें जनपद के कई प्राइमरी स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया था।

- इसी कार्यक्रम में ब्लॉक शिवपुर स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय अलीनगर कला के छात्रों का प्रदर्शन सबसे अलग देखने को मिला।

- इस स्कूल के एक बच्चे को सीएम योगी आदित्यनाथ की वेशवूशा में लाया गया था।

- यही नही उसे उसी अंदाज में पेश किया गया जैसे कि सही में सीएम मौजूद रहते हो। रैली में चलने समय छोटा योगी सबसे स्कूल आने की अपील भी करता दिखा।

क्या है इसका उददेश्य ?

ब्लॉक शिवपुर स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय अलीनगर कला की हेड मास्टर अरजुमन्द बानों से जब बात की गई तो उन्होने बताया कि मुझे मालूम था कि रैली मेे कई स्कूली बच्चे आएँगे। इससे हमने सोचा कुछ अलग किया जाए। इस बच्चे को इसलिए इस वेशवेशा में लाया जिससे लोग आसानी से जान सके की इस समय हमारे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कौन है और किस रूप में रहते है। जिससे शिक्षा में सुधार हो सके और जब कोई हमारे प्राइमरी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों से पूछे तो बिना हिचहिचाहट के सवाल का जवाब दे सके।

Similar News