जौनपुर की नई थानेदार: 11वीं की छात्रा को सौंपी गई कोतवाली, ली सबकी क्लास

प्रदेश में मिशन शक्ति अभियान के तहत जनपद जौनपुर में भी महिलाओं को सशक्त करने की मुहिम जारी है । इस कड़ी में जौनपुर में आज कक्षा 11वीं की छात्रा स्नेहिका गर्ग हरिहर सिंह पब्लिक स्कूल,वाजिदपुर जौनपुर को थाना कोतवाली जौनपुर का प्रभारी बनाया गया

Update:2021-01-28 18:10 IST
जौनपुर की नई थानेदार: 11वीं की छात्रा को सौंपी गई कोतवाली, ली सबकी क्लास

जौनपुर। सरकार द्वारा संचालित मिशन शक्ति अभियान के तहत हरिहर सिंह पब्लिक स्कूल की कक्षा 11 की छात्रा स्नेहिका गर्ग को एक दिन के लिये थाना कोतवली की थानेदार बनाया गया। एक दिन की थानेदार गर्ग ने जनता की फरियाद सुन कर उसका निराकरण किया।

मिशन शक्ति अभियान

उत्तर प्रदेश में मिशन शक्ति अभियान के तहत जनपद जौनपुर में भी महिलाओं को सशक्त करने की मुहिम जारी है । इस कड़ी में जौनपुर में आज कक्षा 11वीं की छात्रा स्नेहिका गर्ग हरिहर सिंह पब्लिक स्कूल,वाजिदपुर जौनपुर को थाना कोतवाली जौनपुर का प्रभारी बनाया गया। स्नेहिका गर्ग द्वारा पुलिस की कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी तथा कार्य सम्पादित किया गया । स्नेहिका ने थाने पर आए फरियादियों की शिकायत को सरलता पूर्वक सुनते हुए उसके निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। इस अवसर पर इन्सपेक्टर कोतवाली संजीव मिश्रा द्वारा छात्रा को पूरा सहयोग प्रदान किया गया।

महिलाओं के लिए जागरूकता अभियान

इस संदर्भ में अपर पुलिस अधीक्षक सिटी ग्रामीण सिटी डॉ. संजय कुमार ने जारी अपने बयान में कहा है कि प्रदेश की सरकार मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं को जागरूक करने का अभियान चला रही है। इसी के तहत जनपद जौनपुर में भी छात्रा को कोतवाली का प्रभारी बनाया गया। इससे महिलाओं में जागरूकता आयेगी, साथ ही पुलिस की कार्य प्रणाली से भी परिचित हो सकेंगी। पुलिस की पेट्रोलिंग से महिलाओं की समस्या के निस्तारण आदि की भी जानकारियां हो सकेगी।

रिपोर्ट- कपिल देव मौर्य

यह भी पढ़ें… कानपुर देहात: एनआईसी लाभार्थियों मिले स्वीकृति पत्र, चाबी पाकर खिले चेहरे

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News