ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सहायक प्रबंधक के खिलाफ मुकदमा

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में तैनात सहायक प्रबंधक ब्रह्म सिंह के खिलाफ आय से कथित अधिक संपत्ति अर्जित करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। थाना कासना के प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार ने रविवार को बताया कि यह मुकदमा मेरठ स्थित सतर्कता विभाग में तैनात इंस्पेक्टर सोहनलाल ने थाना कासना में बीती रात को दर्ज कराया है।

Update: 2019-03-31 10:05 GMT

नोएडा: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में तैनात सहायक प्रबंधक ब्रह्म सिंह के खिलाफ आय से कथित अधिक संपत्ति अर्जित करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है।

थाना कासना के प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार ने रविवार को बताया कि यह मुकदमा मेरठ स्थित सतर्कता विभाग में तैनात इंस्पेक्टर सोहनलाल ने थाना कासना में बीती रात को दर्ज कराया है।

आरोप है कि ब्रह्म सिंह ने भ्रष्टाचार करके 60 लाख रूपये से ज्यादा रकम अर्जित की। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताया जाता है कि ब्रह्म सिंह के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के संबंध में शिकायत मिली थी।

ये भी पढ़ें...मायावती: नोएडा के पार्क में नमाज पढने पर पाबंदी का सरकारी फरमान एकतरफा

Tags:    

Similar News