UPPCS Result: कुशीनगर की सल्तनत परवीन ने छठवां स्थान हासिल कर बढ़ाया जिले मान
UPPCS Result: सल्तनत बचपन से ही होनहार छात्रा रही हैं। बिटिया ने प्रारंभिक शिक्षा सलेमगढ़ से प्राप्त किया। इंटर की पढ़ाई लखनऊ से करने के बाद कंप्यूटर साइंस से बीटेक किया।
Kushinagar News: "कहते हैं कि कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती" और ऐसा ही कर दिखाया कुशीनगर की इस बेटी ने। आज बेटियां हर क्षेत्र में परचम लहरा रही हैं। जनपद की तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के सलेमगढ़ की बेटी ने यूपी पीसीएस 2022 की परीक्षा में छठवां रैंक हासिल कर जनपद का मान बढ़ाया है। साथी ही उन बेटियों के लिए भी संदेश है जो गांव घर में पढ़कर मुकाम हासिल कर सकती हैं। जनपद की बेटी की शानदार सफलता पर तमाम लोगों ने बधाइयां दी हैं।
Also Read
सल्तनत परवीन जनपद की तरयासुजान थाना क्षेत्र के सलेमगढ़ दर्जी टोला के समीम खान की सुपुत्री हैं। सल्तनत बचपन से ही होनहार छात्रा रही हैं। बिटिया ने प्रारंभिक शिक्षा सलेमगढ़ से प्राप्त किया। इंटर की पढ़ाई लखनऊ से करने के बाद कंप्यूटर साइंस से बीटेक किया। साधारण परिवार में जन्मी सल्तनत के माता-पिता हिम्मत नहीं हारे। परवीन सल्तनत बीटेक करने के बाद सिविल सेवा की तैयारी में जुट गईं।
सल्तनत परवीन के लिए बधाइयों का तांता
2022 की यूपीपीसीएस परीक्षा में शानदार सफलता अर्जित कर माता-पिता के साथ-साथ जनपद का भी नाम रोशन किया। अल्पसंख्यक समुदाय में जन्मी इस बेटी के माता पिता बेटा-बेटी का भेद मिटाकर अपनी बेटी को मुकाम तक पहुंचाने में कहीं कोई कोर कसर नहीं छोड़े। कुशीनगर के बेटी की पीसीएस परीक्षा परिणाम में चयन होने की खबर मिलते ही बधाइयों का तांता लग गया।
लोग सोशल मीडिया से लेकर अन्य प्लेटफार्म पर बधाइयां देना शुरू कर दिए। सल्तनत के चयन पर स्थानीय विधायक डॉक्टर असीम कुमार राय, पूर्व विधायक नंदकिशोर मिश्रा, मोहम्मद इलियास अंसारी सहित तमाम गणमान्य लोगों ने बधाइयां दी है।