हंसते-गाते हुई शादी की सारी रस्में, पर विदाई के वक़्त हुआ कुछ ऐसा कि..
दी का मंडप सजा हुआ था और बारात आ चुकी थी, हर कोई हंसी खुशी स्वागत-सत्कार में भी लगा था। नाच गाने के साथ वैवाहिक रस्में अदा होते-होते विदाई का वक़्त आ गया और ठीक उसी समय बड़ी अनहोनी हो गई। अनहोनी ये कि दूल्हा बेहोश
सुल्तानपुर: शादी का मंडप सजा हुआ था और बारात आ चुकी थी, हर कोई हंसी खुशी स्वागत-सत्कार में भी लगा था। नाच गाने के साथ वैवाहिक रस्में अदा होते-होते विदाई का वक़्त आ गया और ठीक उसी समय बड़ी अनहोनी हो गई। अनहोनी ये कि दूल्हा बेहोश हो गया। इस पर घरातियों ने दूल्हे को मिर्गी रोग से ग्रस्त होने का आरोप लगाते हुए बारात बैरंग वापस लौटा दी।
क्या है पूरा मामला?
- जानकारी के अनुसार ज़िले से 28 किलोमीटर दूर लम्भुआ कोतवाली अंतर्गत लम्भुआ-गरये रोड पर मिश्रौली नरायनपुर गांव स्थित है।
- दो महीने पहले यहां के निवासी रामगोपाल सोनी की बेटी शिवानी का ब्याह जौनपुर ज़िले के शाहगंज निवासी शिवराम सोनी के बेटे अर्जुन सोनी के साथ तय हुई थी।
- तय वक़्त के अनुरुप अर्जुन के बाप शिवराम अपने रिश्ते-नाते और संम्बधियो के साथ बेटे की बारात लेकर बीते शुक्रवार की रात मिश्रौली नरायनपुर गांव पहुंचे थे।
- लोगों की मानें तो रात से लेकर भोर तक सब कुछ ठीक ठाक चल रहा था, शादी की सभी रस्में अदा की जा रही थी।
- दूल्हा और दूल्हन ने एक साथ सात फेरे भी ले लिये थे कि शनिवार भोर में विदाई की तैयारी होने लगी।
विदाई के समय बेहोश होकर ज़मीन पर गिर पड़ा दू्ल्हा
-इधर घराती लड़की की विदाई की तैयारी कर रहे थे, और उधर एकाएक दू्ल्हा बेहोश होकर ज़मीन पर गिर पड़ा।
- बस फिर क्या था दूल्हे के इस तरह गिरते ही वहां लोगों की भीड़ जमा हो गयी। और अब दूल्हे की बीमारी की जानकारी सबके सामने आ चुकी थी।
- बीमारी की जानकारी न देने से नाराज घरातियों ने लड़की को विदा करने से मना कर दिया।
- इसके बाद दोनो पक्षों मे जमकर नोक झोंक हुई अंत में मान मनौव्वल भी हुआ, पर बारात बिन दुल्हन के ही वापस गई।