Income Tax बार एसोसिएशन: सुमित तिवारी बने नए महामंत्री, सभी सदस्यों ने लिया शपथ
इनकम टैक्स बार एसोसिएशन लखनऊ सत्र 2018-19 के नए पदाधिकारियों की घोषणा 19 फरवरी को हुई। सभी नियुक्तियां अनुशंसा समिति द्वारा प्रस्तावित नामों के आधार पर वार्षिक आम सभा की सहमति से हुई। सभी नये सदस्यों को उनकी;
लखनऊ: इनकम टैक्स बार एसोसिएशन लखनऊ सत्र 2018-19 के नए पदाधिकारियों की घोषणा 19 फरवरी को हुई। सभी नियुक्तियां अनुशंसा समिति द्वारा प्रस्तावित नामों के आधार पर वार्षिक आम सभा की सहमति से हुई। सभी नये सदस्यों को उनकी जिम्मेदारी दे दी गई है। इनकम टैक्स बार एसोसिएशन के महामंत्री के पद पर सुमित तिवारी काबिज हुए।
सुमित तिवारी वर्ष 1997 से आयकर में वकालत कर रहे हैं। आयकर विशेषज्ञों के तौर पर सुमित को जाना जाता है। पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने न्यूजट्रैक डॉट कॉम से बातचीत के दौरान बताया कि वकीलों की हितों की रक्षा करना पहला उनका कर्तव्य है। किसी को भी उनके अधिकार से वंचित नहीं रहने दिया जाएगा और सभी वकीलों को उचित सम्मान के साथ समाज में एक नया आइने के तौर पर पेश करने का प्रयास किया जाएगा। इसके अलावा पीएम नरेंद्र मोदी के द्वारा अपेक्षित कर संग्रह में भी महामंत्री सुमित तिवारी सहायता करना चाहते हैं।
नए सदस्यों की सूची-
इनकम टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष- अशोक कुमार श्रीवास्तव
इनकम टैक्स बार एसोसिएशन केवरिष्ठ उपाध्यक्ष- के के दीक्षित
इनकम टैक्स बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष- दीपक चोपड़ा बने।
इनकम टैक्स बार एसोसिएशन के संयुक्त महामंत्री- एसके भारगव
इनकम टैक्स बार एसोसिएशन के वित्त सचिव- दिलीप श्रीवास्तव
इनकम टैक्स बार एसोसिएशन के संयुक्त वित्त सचिव -मनीष रंजन
इनकम टैक्स बार एसोसिएशन केखेल सचिव-सिद्धार्थ कोहली
इनकम टैक्स बार एसोसिएशन की लाइब्रेरी सचिव- श्रीमती कैली फेड्रिक सिंह
इनकम टैक्स बार एसोसिएशन के पीआरओ- सरोश इकबाल शमसी