ग्रीष्मावकाश खत्म, कल से खुलेगा हाईकोर्ट व दीवानी अदालतें

ग्रीष्मावकाश के कारण एक माह से बंद इलाहाबाद हाईकोर्ट व इसकी लखनऊ खंडपीठ और सूबे की दीवानी अदालतों में सोमवार को कामकाज शुरू हो जाएगा।

Update: 2019-06-29 16:37 GMT
इलाहाबाद हाईकोर्ट

प्रयागराज: ग्रीष्मावकाश के कारण एक माह से बंद इलाहाबाद हाईकोर्ट व इसकी लखनऊ खंडपीठ और सूबे की दीवानी अदालतों में सोमवार को कामकाज शुरू हो जाएगा।

ये भी पढ़ें...हाईकोर्ट पेंशनर एसोसिएशन का हुआ गठन

पहली जून से चल रहा था ग्रीष्मावकाश

यहां पहली जून से ग्रीष्मावकाश चल रहा था। गर्मियों की छुट्टी के दौरान हाईकोर्ट में वैकेशन बेंचों में आवश्यक मामलों की सुनवाई हो रही थी। हाईकोर्ट खुलने और दीवानी अदालतों में कामकाज शुरू होने से हाईकोर्ट व जिला न्यायालय के आसपास माह भर से पसरा सन्नाटा टूट जाएगा।

लम्बित मुकदमों की सुनवाई से मिलेगी राहत

छुट्टियों के बाद हाईकोर्ट खुलने से अब पुराने समय से लम्बित मुकदमों की सुनवाई शुरू हो जाएगी। इससे न्याय के लिए भटक रहे काफी लोगों को फायदा मिलेगा।

Tags:    

Similar News