Banda News: रेलकर्मी ने नौकरी दिलाने के बहाने वेल्डिंग मिस्त्री से ठगे 10 लाख रुपए, अतर्रा पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
Banda News: गेटमैन की नौकरी दिलाने का झांसा देकर एक रेल कर्मी ने अपने परिचित वेल्डिंग मिस्त्री से 10 लाख रुपए ऐंठ लिए। काफी दिनों बाद भी नौकरी न मिलने पर युवक को ठगे जाने का अंदेशा हुआ।
Banda News: रेलवे में गेटमैन की नौकरी दिलाने का झांसा देकर एक रेल कर्मी ने अपने परिचित वेल्डिंग मिस्त्री से 10 लाख रुपए ऐंठ लिए। काफी दिनों बाद भी नौकरी न मिलने पर युवक को ठगे जाने का अंदेशा हुआ। रेल कर्मी से रकम वापस मांगी। तिलमिलाया रेलकर्मी बदतमीजी और धमकाने में आमादा हो गया। पीड़ित ने अतर्रा थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। SO कुलदीप तिवारी ने कहा, जांच हो रही है। कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
नौकरी ने मिलने से रकम वापस मांगने पर रेलकर्मी ने दी जान से मारने की धमकी
अतर्रा कस्बे के ब्रह्म नगर निवासी अनुज सोनी ने बताया, वह बेल्डिंग का काम करता है। उसकी दुकान पर चित्रकूट जिले के शिवरामपुर निवासी रेलकर्मी राजकुमार पटेल का काफी समय से आना जाना था। वह रेलवे मशीनरी ठीक कराने आता जाता रहा है। एक दिन उसने उसे रेलवे में गेटमैन की नौकरी का प्रलोभन दिया। बदले में 10 लाख रुपए की डिमांड रखी। बोला, पहले पैसे लगेंगे। पैसा देते ही नौकरी लगेगी। वह उसकी बातों पर आ गया। नगद और आन लाइन 10 लाख 65 हजार रुपए रेलकर्मी पटेल को दिए। काफी समय बाद भी नौकरी न मिलने पर उसे ठगे जाने की आशंका हुई। उसने पैसा वापस मांगा। राजकुमार पटेल आगबबूला हो गया। गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी। पत्नी की ओर से गंभीर मुकदमे में फंसाने को भी धमकाया।
SO कुलदीप बोले- मुकदमा दर्ज करने के बाद जांच जारी, होगी कड़ी कार्रवाई
पीड़ित की तहरीर पर अतर्रा थाना पुलिस ने आरोपी राजकुमार पटेल के खिलाफ 318(4)/352/351(3)/66 डी में मुकदमा दर्ज किया है। थानाध्यक्ष कुलदीप तिवारी ने बताया, मामला दर्ज किया गया है। जांच की जा रही है। शीघ्र ही कार्यवाही की जाएगी।