Gorakhpur News: 50 पार के इश्क से बिखर रहे परिवार, बेटे ने बाहर वाली को देखा तो पिता जेल भेजने पर हुआ अमादा
Gorakhpur News: पिता ने एक साजिश रची। एक कार में आग लगाई और अपनी प्रेमिका से बेटों के खिलाफ केस दर्ज करा दिया।
Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में चिलुआताल इलाके में 55 वर्ष के एक शख्स के दो बेटे हैं। एक बीफार्म अंतिम वर्ष में है तो दूसरा भी पढ़ाई कर रहा है। लेकिन, पिता को इस उम्र में मोहब्बत हो गई। वह अब 38 वर्षीय अपनी प्रेमिका के साथ अलग किराये पर कमरा लेकर रहने लगा। मां को इस उम्र में बच्चों को पढ़ाने के लिए चौका-बर्तन करना पड़ रहा तो बेटों ने आपत्ति की। फिर क्या पिता ने एक साजिश रची। एक कार में आग लगाई और अपनी प्रेमिका से बेटों के खिलाफ केस दर्ज करा दिया।
यह इकलौता मामला नहीं है, जब 50 पार के व्यक्ति के इश्क से परिवार का ताना बाना बिखर रहा हो। अभी छह महीने पहले भी इसी तरह का मामला गोरखनाथ इलाके में सामने आया था। एक 56 वर्ष का बुजुर्ग बेचारा बनकर एसपी सिटी के पास पहुंचा था। उसने बताया कि बेटा उसे घर में रहने नहीं दे रहा है। जब एसपी के निर्देश पर पुलिस ने जांच की तो पता चला कि इस उम्र में वह अपनी प्रेमिका को पत्नी के साथ ही घर में रखना चाहते हैं जो बेटों को पसंद नहीं है। इस वजह से बेटों को जेल भेजने की साजिश रच रहे हैं। जांच के बाद पुलिस ने इसमें केस ही नहीं किया था।
पति के इश्क से परेशान पहुंची पुलिस के पास
पति के इश्क से परेशान पत्नी की तहरीर पर चिलुआताल पुलिस ने केस भी दर्ज कर लिया। एसपी नार्थ जितेंद्र श्रीवास्तव का कहना है कि पीड़िता अपने बेटे के साथ आई थी। जांच में पता चला है कि पीड़िता के पति का किसी महिला से संबंध हो गया है, इस वजह से उसने बेटों पर केस दर्ज कराया है। पूरे प्रकरण की जांच सीओ कैंपियरगंज को सौंपी गई है। पुलिस सही जांच कर पीड़ित की मदद करेगी। समाजशास्त्री डॉ.मनीष पांडेय का कहना है कि डिजिटल दुनिया में परिवार का ताना बाना बिखर रहा है। इसीलिए कथित मोहब्बत में बाधक बन रहे बेटे व पत्नी को फंसाने की साजिश रची गई। शुक्र है पुलिस अफसरों तक ये मामले पहुंच गए। परिवार जैसी संस्था की मर्यादा को बचाने को जरूरत है।