Aaj Ka Mausam: यूपी में सर्द हवाओं ने बढ़ाई दी सर्दी, कई जिलों में घने कोहरे का अलर्ट
Aaj Ka Mausam: कई जिलों में शनिवार को घना कोहरा छाए रहने का अलर्ट जारी किया गया है।;
Aaj Ka Mausam: उत्तर प्रदेश में ठंड अब धीरे-धीरे अपना असर दिखाने लगी है। वहीं सर्द हवाओं ने ठंड बढ़ा थी है साथ ही गलन भी बढ़ने लगी है। लोग अब रात में राजाई और कंपल निकाल लिए हैं क्योंकि अब रात में अच्छी खासी सर्दी पड़ने लगी है। मौसम विभाग के अनुसार यूपी में आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ने का अनुमान है। प्रदेश के अधिकतार जिलों में पारा गिरा है जिससे ठंड अब और बढ़ने के आसार हैं।
वहीं यूपी के कई जिलों में शनिवार को घना कोहरा छाए रहने का अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश के पूर्वी इलाके गोरखपुर, गाजीपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, कुशीनगर, देवरिया बलिया, जौनपुर, सिद्धार्थनगर व आसपास के इलाकों के सुबह-सुबह कोहरा छाए रहने की संभावना है। यह कहीं-कहीं पर मध्यम से घना तो कहीं मध्यम कोहरा छाया रहेगा।
वहीं पश्चिमी यूपी के हापुड़, गजरौला, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, मेरठ, सहारनपुर, एटा व आसपास के इलाकों में सुबह-सुबह कोहरा छाए रहने की संभावना जताई गई है। कहीं-कहीं पर घना तो कहीं-कहीं मध्यम से घना कोहरा छाया रहेगा। वहीं दिन में मौसम साफ रहेगा और शाम होते-होते ठंड बढ़ने लगेगी और रात सर्द रहेगी।
यूपी के कई जिलों में तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे रिकार्ड किया गया है। अधिकतर जिलों में तो 10℃ से 13℃ के बीच न्यूनतम तापमान पहुंच गया है। यूपी की राजधानी लखनऊ में दोपहर को छोड़ कर शाम-सुबह अच्छी-खासी ठंड पड़ रही है। वहीं रात के समय कड़ाके की ठंड के साथ कोहरा भी अपना असर दिखाने लगा है। सर्द हवाओं ने ठंड के साथ ठिठुरन भी बढ़ा दी है।
मौसम विभाग के अनुसार यूपी में शनिवार को मौसम साफ रहेगा। इस दौरान कहीं भी बारिश होने का कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले तीन-चार दिनों तक यूपी के मौसम में कोई खास परिवर्तन होने का अनुमान नहीं हैं। इस दौरान प्रदेश के दोनों भागों पूर्वी और पश्चिमी में मौसम साफ रहेगा और बारिश होने की कोई संभावना नहीं है। इस दौरान सुबह और रात के समय कुछ जिलों में घना तो कहीं मध्यम कोहरा छाए रहने का अनुमान है।