UP पंचायत चुनाव: रोक के लिए हाईकोर्ट के बाद सुप्रीम कोर्ट पहुंचा मामला

SC में यूपी में पंचायत चुनाव पर रोक लगाने के लिए याचिका दायर की गई है। जिसमें इलाहाबाद HC के फैसले को चुनौती दी गई है।

Newstrack Network :  Network
Published By :  Shreya
Update:2021-04-19 14:48 IST

चुनाव (फाइल फोटो- सोशल मीडिया)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बढ़ते कोरोना वायरस (Corona Virus) महामारी के कहर के बीच पंचायत चुनाव (UP Panchayat Election 2021) जारी है। हालांकि इसे स्थगित करने को लेकर कई मंत्री और विधायक मांग कर चुके हैं। इस बीच अब इस पर रोक लगाने के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया गया है।

इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) के फैसले को चुनौती देते हुए अब सुप्रीम कोर्ट में यूपी में जारी पंचायत चुनाव पर रोक लगाने के लिए याचिका दायर की गई है। याचिकाकर्ता ने इस याचिका में राज्य में जारी पंचायत चुनाव पर रोक लगाने की मांग की है। याचिकाकर्ता ने इलाहाबाद HC के उस फैसले को चुनौती दी है, जिसमें कोर्ट ने चुनावों को जारी रखने की अनुमति दी थी।

पंचायत चुनाव (फोटो- सोशल मीडिया)

आज वोटिंग का दूसरा चरण

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर की दस्तक होने के बाद प्रदेश में संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है। बेकाबू होते संक्रमण के बीच भी राज्य में पंचायत चुनाव जारी है। आज यानी सोमवार को चुनाव में वोटिंग का दूसरा चरण चल रहा है। आज लखनऊ, वाराणसी, गौतम बुद्ध नगर समेत कुल 20 जिलों में वोटिंग हो रही है। चुनाव के दूसरे चरण में करीब सवा तीन करोड़ लोग वोट दे रहे हैं।

अभी पंचायत चुनाव में दो और चरण का मतदान बचा है। तीसरे और चौथे फेज के लिए 26 और 29 अप्रैल को वोटिंग होनी है, जबकि दो मई को चुनाव के नतीजे सामने आएंगे। वैसे तो चुनाव को लेकर दावा किया जा रहा है कि बूथ पर कोरोना प्रोटोकॉल का पालन हो रहा है, लेकिन पोलिंग बूथ से ऐसी कई तस्वीरें सामने आई हैं, जहां पर लोग बिना मास्क के नजर आ रहे हैं।

कोविड टेस्ट कराता युवक (फोटो- न्यूजट्रैक)

यूपी में लगातार बढ़ रहा कोरोना का प्रकोप

बता दें कि उत्तर प्रदेश में लगातार संक्रमितों की संख्या बढ़ने से यहां पर एक्टिव केस की संख्या दो लाख के करीब जा पहुंची है। एख दिन में राज्य में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड तोड़ 30 हजार नए केस सामने आए हैं। दूसरी लहर से सबसे ज्यादा प्रभावित राजधानी लखनऊ हुई है। बढ़ते संक्रमण के चलते लखनऊ के अलावा गाजियाबाद, वाराणसी, कानपुर जैसे शहरों में अस्पतालों में बेड्स की कमी हो गई है।

Tags:    

Similar News