युवा अग्रहरि वैश्य समाज का शपथ ग्रहण समारोह हुआ सम्पन्न

इस अवसर पर प्रदेश के न्याय मंत्री ब्रजेश पाठक विधायक पंकज सिंह, डा०नीरज बोरा, दया शंकर सिंह ,व्यापारी नेता संदीप बंसल, लखनऊ के समाज सेवी सुधीर हलवासिया (पूर्व राज्य मंत्री)धनंजय गुप्ता, व पत्रकार अजय जायसवाल मौजूद रहे।;

Update:2019-03-30 15:34 IST

शाश्वत मिश्रा

लखनऊ: लखनऊ के विधानसभा मार्ग स्थित रॉयल होटल चौराहे के निकट "सहकारिता भवन" में आयोजित होली-मिलन में युवा प्रदेश अध्यक्ष सुगंध अग्रहरि, कोषाध्यक्ष रवि अग्रहरि ,उपाध्यक्ष आदित्य अग्रहरि तथा प्रदेश व विभिन्न जनपदों के चयनित नवनियुक्त पदाधिकारियों ने समाज सेवा की शपथ, समाज के वरिष्ठ संरक्षक सोम चंद्र गुप्ता व प्रदेश अध्यक्ष रमेश अग्रहरि,फतेहपुर के विधायक विकास गुप्ता की गरिमामयी उपस्थित में ली।

इस मौके पर स्वागताध्यक्ष अरुण अग्रहरि ने अपना आशीर्वाद नव चयनित पदधिकारियो को दिया समारोह में मंचासीन विशेष रूप से केंद्रीय कोषाध्यक्ष राधेश्याम(बच्चा बाबू) रमाकांत अग्रहरि (प्रदेशमहामंत्री) युवा मार्ग दर्शक राकेश महादेव सहित भारी संख्या में अनेकों जिलो के स्वजातीय समाजसेवी मौजूद थे और लखनऊ समाज के संरक्षक रामप्रकाश वरिष्ठ उपाध्यक्ष गौरी शंकर भी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें— 2 या 3 अप्रैल को अकबरपुर में प्रियंका गाँधी करेंगी नुक्कड़ सभाएं

इस अवसर पर मनकामेश्वर मठ की महन्त देव्या गिरि ने सभी पदधिकारियो को शपथ की महत्वता बताते हुए कहा कि शपथ से सुमार्ग प्रशस्त होता है, और युवाओं को समाज के प्रति अपना दायित्व पूर्ण निष्ठा से निर्वहन करना होगा।

वहीं समाज के अध्यक्ष जगदीश गुप्त 'अग्रहरि' ने समारोह में सहभागिता कर रहे सभी लोगो के प्रति आभार व्यक्त करके, नव गठित युवा टीम को आशीर्वाद देते हुए कहा कि आज का युवा कल के समाज का भविष्य है, हम सबको एक कुम्हार की भांति उनको ढालना होगा ताकि वे समाज के प्रति अच्छी सेवा करे साथ ही युवाओ को भी अपने वरिष्ठ जनो के प्रति सम्मान व निष्ठा कायम करनी होगी।

जिसके बाद होली-मिलन के इस अवसर पर लखनऊ के अग्रहरि समाज की महिला मंडल की अध्यक्षा प्रेमकुमारी , उपा०अनुपमा, कोषाध्यक्ष मधु अग्रहरि, सुनीता अग्रहरि सहित भारी संख्या में महिलाओं ने सहभागिता की।

ये भी पढ़ें— नीति आयोग भंग करने संबंधी राहुल का बयान सामंती गुरूर का परिचायक: नकवी

समाज के लोगो ने भारी संख्या में भाग लेकर समारोह को सफल बनाया। इसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत सोनू जयपुरिया ग्रुप द्वारा अनेक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए एवं समाज के ही कैटर्स गुड्डू अग्रहरि ने अपनी पाक कला को प्रदर्शित करते हुए समारोह में आये लोगो को लाजवाब चाट व सुरुचि भोजन के स्वाद से परिचय कराया।

इस अवसर पर प्रदेश के न्याय मंत्री ब्रजेश पाठक विधायक पंकज सिंह, डा०नीरज बोरा, दया शंकर सिंह ,व्यापारी नेता संदीप बंसल, लखनऊ के समाज सेवी सुधीर हलवासिया (पूर्व राज्य मंत्री)धनंजय गुप्ता, व पत्रकार अजय जायसवाल मौजूद रहे।

इस पूरे कार्यक्रम का संचालन अध्यक्ष जगदीश अग्रहरि व वरिष्ठ उपाध्यक्ष गौरी शंकर ने किया।

ये भी पढ़ें—बस की टक्कर से कार में लगी आग, पांच लोगों की मौत

Tags:    

Similar News