स्‍वेटर वितरण : डिप्‍टी सीएम ने कहा- वादे के मुताबिक पहना दिया स्‍वेटर

Update:2018-01-06 19:50 IST

लखनऊ : योगी सरकार के डिप्‍टी सीएम दिनेश शर्मा ने राजकीय जुबली कालेज में जब नौनिहालों को मैरून रंग का स्‍वेटर बांटा तो बच्‍चों ने खुशी से भारत माता की जय के नारे लगाए। इन बच्‍चों को स्‍वेटर बांटकर उत्‍स‍ाहित डिप्‍टी सीएम ने कहा कि हमने बच्‍चों को जाडे में स्‍वेटर पहनाने का वादा किया था। आज इसे पूरा कर रहे हैं। वह शनिवार को राजकीय जुबली इंटर कालेज में एल्‍यूमिनाई मीट में शिरकत करने गए थे, जहां अधिकारियों ने बच्‍चों को बुलाकर स्‍वेटर वितरण करवा दिया।

ये भी देखें : स्‍वेटर खरीदने में योगी सरकार फेल, प्रबंध समिति पर डाली जिम्‍मेदारी

पूरे प्रदेश में एक महीने में बंट जाएगा स्‍वेटर

डिप्‍टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा ने नौनिहालों को मैरून रंग के स्‍वेटर देकर उनसे पूछा कि कैसा लग रहा है। जब बच्‍चों ने उत्‍तर दिया कि बहुत अच्‍छा लग रहा है तो उन्‍होंने उत्‍साहित होकर मीडिया से कहा कि एक महीने में पूरे प्रदेश में बेसिक स्‍कूलों के बचचे ऐसे ही स्‍वेटर पहने नजर आएंगे। स्‍वेटर वितरण सरकार की प्राथमिकता के कामों में हैं।

मंत्री ने कहा- नौकरशाही के भरोसे नहीं सरकार

नगर विकास मंत्री सुरेश खन्‍ना ने कहा कि स्‍वेटर वितरण की प्रक्रिया पर सरकार पूरी मानिटरिंग कर रही है। इसके लिए हम केवल नौकरशाही के भरोसे नहीं हैं। हम पूरी प्रक्रिया पर नजर बनाए हुए हैं।

प्राथमिक शिक्षक संघ अब भी बैकफुट पर

उत्‍तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के लखनऊ जिलाध्‍यक्ष सुधांशु मोहन की मानें तो जो काम सरकार पिछले 6 महीने में नहीं कर पाई। वह काम एक छोटे से कर्मचारी से करवाना न्‍याय संगत नहीं है। इसलिए हमलोग न तो स्‍वेटर खरीदने जाएंगे और न ही वितरण करेंगे। कल को जब स्‍वेटर की गुणवत्‍ता नहीं मिलेगी तो अध्‍यापकों को सस्‍पेंड करने की धमकी दी जाएगी। अपनी जिम्‍मेदारी इस तरह से अध्‍यापकों पर डालना उचित नहीं है। हम स्‍वेटर वितरण किसी भी हाल में नहीं करेंगे।

अधिकारी बोले- बहुत आसानी से मिल जाएगा स्‍वेटर

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण मणि त्रिपाठी ने बताया कि शनिवार को स्‍वेटर वितरण डिप्‍टी सीएम ने किया है। मैरून रंग का ये स्‍वेटर बहुत आसानी से मार्केट में मिल जाता है। एक बार एक एनजीओ के माध्‍यम से स्‍वेटर वितरण करवाया था तो 180 रूपये में ही स्‍वेटर मिल गए थे। शिक्षक संघ के पदाधिकारियों से बात हुई है, बहुत आसानी से स्‍कूलों मे स्‍वेटर वितरण करवा लिया जाएगा।

Tags:    

Similar News