कोर्ट ने दिए आदेश- दो सप्ताह में टाटा स्काई जमा करे 45 करोड़ मनोरंजन कर

Update: 2016-03-03 08:21 GMT

लखनऊ: डीटीएच सेवा प्रदान करने वाली देश की बड़ी कम्पनियों में शुमार टाटा स्काई को अब दो सप्ताह में यूपी के मनोरंजन कर विभाग में 45 करोड़ रुपए जमा करने होंगे। साथ ही एअरटेल और डिश टीवी को यूपी के मनोरंजनकर विभाग में 223.70 करोड़ देने होंगे।

आयुक्त मनोरंजन कर ने दिया था आदेश

राज्य के मनोरंजनकर राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) मदन चौहान ने बताया कि टाटा स्काई डीटीएच सेवा प्रदाता को सितम्बर 2009 से अक्टूबर 2015 तक की अवधि के लिए बकाया 152.45 करोड़ मनोरंजन कर अदा करना था। ये धनराशि जमा करने को आयुक्त, मनोरंजन कर ने कम्पनी को आदेश दिया था। इसके अलावा आयुक्त ने एअरटेल और डिशटीवी को भी 223.70 करोड़ मनोरंजन कर के रूप में जमा करने के आदेश दिए हैं।

सुप्रीम कोर्ट ने दिए हैं आदेश

-इस आदेश के विरूद्ध टाटा स्काई ने उच्चतम न्यायालय में अर्जी लगाई थी।

-न्यायालय ने 29 को दिए गए अपने आदेश में डीटीएच सेवा प्रदाता को दो सप्ताह में 45 करोड़ जमा करने का आदेश दिया है।

Tags:    

Similar News