देर से स्कूल पहुंची बच्ची की बुरी तरह पिटाई, तहरीर लेकर भी नहीं की पुलिस ने कार्रवाई

किसी कारण उन्हें बच्ची को स्कूल छोड़ने में आधा घंटा देर हो गई। पिता बच्ची को पहुंचा कर वापस चले गए, लेकिन कक्षा में पहुंचते ही टीचर विवेकी मलिक ने बच्ची को देर से आने के लिए पीटना शुरू कर दिया।

Update:2017-01-08 11:49 IST

शाहजहांपुर: सिर्फ आधा घंटा देर से स्कूल पहुंचने पर टीचर ने इतनी बुरी तरह पीटा कि बच्ची का हाथ बुरी तरह जख्मी हो गया। पिटाई से 11 साल की इस छात्रा के चेहरे पर भी गंभीर चोटें आई हैं। पीड़ित बच्ची के पिता ने थाने में तहरीर दी है। लेकिन थाना प्रभारी इस तरह की किसी शिकायत की जानकारी से ही इनकार कर रहे हैं।

देर से आने की सजा

-पीड़ित बच्ची जलालाबाद थाने के जूही गांव की निवासी है और प्राथमिक विद्यालय मलूकपुर में पढ़ती है।

-इस 11 वर्षीया बच्ची के पिता खेतीबाड़ी करते हैं और बच्ची को पढ़ाने के लिये उसे खुद स्कूल तक छोड़ कर आते हैं।

-शुक्रवार को किसी कारण उन्हें बच्ची को स्कूल छोड़ने में आधा घंटा देर हो गई।

-पिता बच्ची को पहुंचा कर वापस चले गए, लेकिन आरोप है कि कक्षा में पहुंचते ही टीचर विवेकी मलिक ने बच्ची को देर से आने के लिए पीटना शुरू कर दिया।

पुलिस लापरवाही

-इस पिटाई से बच्ची को गंभीर चोटें आईं और उसका मुंह और हाथ सूज गया।

-दर्द से कराहती बच्ची जब घर पहुंची तो पिता खेत पर थे। शाम को घर लौटने पर पिता को सारी जानकारी मिली।

-शनिवार सुबह पिता ने आरोपी टीचर के खिलाफ थाने में तहरीर दे दी।

-लेकिन लापरवाह पुलिस ने तहरीर मिलने के बाद भी बच्ची को मेडिकल के लिए नहीं भेजा।

-यहां तक कि इंस्पेक्टर भरत कुमार पटेल इस बारे में कोई तहरीर मिलने की बात से ही इनकार कर रहे हैं।

आगे स्लाइड्स में देखिए कुछ और फोटोज...

Tags:    

Similar News