Unnao News: अज्ञात वाहन ने बाइक सवार शिक्षक को मारी टक्कर, हुई दर्दनाक मौत

Unnao News: आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे स्थिति नसिरापुर गांव के पास गुरुवार सुबह अज्ञात वाहन के बाइक में टक्कर मारने से शिक्षक की मौत हो गई।;

Report :  Naman Mishra
Update:2022-10-06 17:39 IST

Accident। (Social Media)

Unnao News: बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे स्थिति नसिरापुर गांव के पास गुरुवार सुबह अज्ञात वाहन के बाइक में टक्कर मारने से शिक्षक की मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब शिक्षक बाइक से स्कूल जा रहा था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

ये है पूरा मामला

फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र के डढ़िया सुनौरा गांव के रहने वाले शैलेंद्र यादव गंजमुरादाबाद ब्लाक क्षेत्र स्थित हरईपुर परिषदीय स्कूल में सहायक शिक्षक के रूप में कार्यरत है। गुरुवार सुबह वह अपने घर से बाइक से स्कूल जा रहे थे। बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे स्थित नसिरापुर गांव के पास बाइक में अज्ञात वाहन ने टक्कर मारने से घायल हो गए। हादसे के समय वाहन में बाइक फंसकर सौ मीटर तक घिसटती चली गई। घायल को बांगरमऊ सीएचसी ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। हादसे की सूचना मिलने पर क्षेत्रीय शिक्षकों में शोक की लहर दौड़ गई है। उधर, खराब मौसम होने पर भी छुट्टी घोषित न किए जाने को लेकर शिक्षक समुदाय में रोष है।

मौत को लेकर परिजन हुए बेहाल

मृतक शैलेंद्रके मौत की खबर मिलने पर पत्नी सरोजनी व दो बेटे कृष्णा व प्रतीक और मां सावित्री रो-रोकर बेहाल हो उठे। शैलेन्द्र तीन भाई बहन में बड़ा था। एक विवाहित बहन है और छोटा भाई अंकित हरिद्वार में रहकर पढ़ाई पूरी कर रहा है।

शिक्षा मित्र से बने थे सहायक शिक्षक

बताया जा रहा है कि शैलेन्द्र पहले शिक्षामित्र के रूप में सेवाएं दे रहे थे। मगर बाद में शिक्षक भर्ती प्रक्रिया दौरान वह सहायक शिक्षक बन गए थे। शिक्षकों का कहना था कि सुबह नौ बजे तक स्कूल पहुंच विभागीय जिम्मेदारों को फोटो भेजनी होती है। जिससे स्कूल पहुंचने की शिक्षकों में सुबह जल्दी रहती है। उसी के चलते हादसे का शिकार हो गया है। 

Tags:    

Similar News