अयोध्या में रामनवमी पर भक्तों की नो एंट्री, लगाया गया प्रतिबंध

चेत्र नवरात्र पर कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए अयोध्या में श्रद्धालुओं के आगमन को लेकर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

Reporter :  NathBux Singh
Published By :  Shweta
Update:2021-04-19 20:56 IST

अयोध्या ( फोटो- सोशल मीडिया)

अयोध्याः चेत्र रामनवमी के पर्व इस बार फिर श्रद्धालुओं के आगमन को लेकर प्रतिबंध लगा दिया गया है। श्री राम जन्मभूमि परिसर में प्रभु श्री राम की सेवा नित्य की भाँति तथा जन्मोत्सव परंपरागत तरीके से मुख्य पुजारी के मार्गदर्शन में मनाया जाएगा। स्थानीय अथवा बाहर से दर्शन हेतु आने वाले भक्तों का प्रवेश बन्द रहेगा। कोरोना महामारी की नित्य बढ़ती गम्भीरता, संक्रमण का खतरा, मृत्यु दर में वृद्धि,अस्पतालों में स्थान व चिकित्सा साधन के अभाव के समाचारों को समझते हुए यह निर्णय किया है।

बता दें कि महंत ने कहा कि यह निर्णय करना कठिन है कि किसके कारण कौन रोग की चपेट में आयेगा। हम निरोग रहेंगे तो हमारे बच्चे, परिवार और बुजुर्ग भी सुरक्षित रहेंगे। घर मे आनंद रहेगा, घर में सदैव रामनवमी उत्सव मनाते रहेंगे । भगवान राम भी प्रसन्न होंगे। संक्रमण से सबको बचना चाहिए। सरकार के निर्देशों का पालन करने में स्वयं की भलाई है।

आगे कहते है कि पूजा पाठ व्रत उपवास घर मे रहकर किये जा सकते हैं। रामलला के मुख्य पुजारी जैसा परंपरागत तरीके से जन्मोत्सव करते रहे हैं, वैसा ही करेंगे । भगवान के जन्मोत्सव पर हम सभी के आरोग्य की मंगल कामना करते हैं ।

राम नगरी के सभी मंदिरों के कपाट बाहरी श्रद्धालुओं के लिए हुए बंद

कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर जिला प्रशासन के अनुरोध पर मंदिर प्रशासन ने बंद किए बाहरी श्रद्धालुओं के लिए कपाट। संत समाज ने पहले ही लोगों से की थी अपील। घर पर रहकर करें पूजन और अर्चन। कनक भवन हनुमानगढ़ी छोटी देवकाली मंदिर सहित अयोध्या के सभी मंदिरों पर लागू है पाबंदियां।अयोध्या आने वाले को लाना होगा कोविड-19 की नेगेटिव रिपोर्ट। 48 घंटे पूर्व की ही रिपोर्ट जाएगी मानी। सभी प्रवेश द्वार पूर्ण रूप से किए गए बंद। 21 अप्रैल को अयोध्या में है राम नवमी। राम जन्मोत्सव में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने के अनुमान से लगाया जा रहा है प्रतिबंद्ध। जिले में 1300 से ज्यादा है इस समय कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News