Video: डॉक्टर का कहना है, कोरोना वायरस को छिपाएं नहीं, पड़ जाएंगे खतरे में

डॉक्टर का कहना है कि चेस्ट सिटी स्कैन से शुरू में ही पता चल जाता है कि इंफेक्शन छाती में बढ़ रहा है कि नहीं।

Update:2021-04-16 20:07 IST

कोरोना की जांच करता स्वास्थकर्मी (फोटो: सोशल मीडिया)

लखनऊ: बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में कार्यरत भारत के जाने-माने न्यूरो चिकित्सक डॉ विजय नाथ मिश्रा का कहना है कि बहुत सारे लोगों को बुखार, खरास जैसी दिक्कतें आ रही हैं। उनका कहना कि जो लोग बुखार, खरास और सर्दी-जुकाम को पहले ही दिन या दूसरे दिन पहचान ले रहे हैं और कोविड टेस्ट करा ले रहे हैं जिससे जल्दी पता चल जा रहा है कि उनको कोरोना है कि नहीं है।

उन्होंने कहा कि चेस्ट सिटी स्कैन में शुरू में ही पता चल जा रहा है कि इंफेक्शन छाती में बढ़ रहा है कि नहीं। इससे रोगी के बारे में पता चल जा रहा है कि रोगी को कितना नुकसान होने वाला है। उनका कहना है कि आरटी-पीसीआर टेस्ट की सुविधा नहीं है और सर्दी जुखाम है और चेस्ट में कंजेशन हो रहा है, तो आप चेस्ट सिटी स्कैन करा लें जिससे पता चल जाएगा कि चेस्ट में इंफेक्शन कितना है। सिटी स्कैन से 
शुरुआत में 
पता चल जाता है कि बीमारी कितनी खराबी की ओर जा रही है। सिटी स्कैन में पांच से सात मिनट लगता है।
उनका कहना है कि कई रोगियों में सिटी स्कैन में बीमारी का पता चल रहा है। उन्होंने कहा कि किसी को अगर सर्दी-जुकाम और चेस्ट में इंफेक्शन है, तो क्ंफयूज ना हो यह कोविड ही है। कोविड को पहचान कर इलाज शुरू कर देंगे उतनी जल्दी कंट्रोल में आ जाएगा।

Full View
डाॅक्टर ने कहा कि अगर कोविड को छिपाते हैं, तो छिपाएं नहीं अगर कोई समस्या है तो बताएं। कोविड टेस्ट के लिए आरटी-पीसीआर टेस्ट का इंतजार नहीं करें। चेस्ट सिटी स्कैन करा लें जिससे इंफेक्शन का पता चल जा रहा है। अगर आॅक्सीजन लेवल चेक कर लें कि गिर रहा है या नहीं।
तो सरकार द्वारा बताई गईं दवाओं को लीजिए। बुखार के लिए पैरासिटोमाल लीजिए। विटामिन लीजिए। अगर आपने दूसरे दिन दवा शुरू कर दी है तो हफ्तेभर में बीमारी से और संकट से बाहर निकल जाएंगे।
उनका कहना है कि समस्या उन लोगों को हो रही है जो बीमारी को छिपा रहे हैं, डाॅक्टर को नहीं बता रहे हैं और जांच नहीं करा रहे हैं। ऐसे लोग बीमारी फंस जा रहे हैं। इसलिए बीमारी को किसी से छिपाएं नहीं तुरंत इलाज शुरू कर दें। कोविड से घबराइए मत।











Tags:    

Similar News