लगातार ताबड़तोड़ कार्यवाही: विभाग में मची अफरा-तफरी, प्रदूषण पर तगड़ा एक्शन
आपको बता दे की मुज़फ्फरनगर जिला अधिकारी सेल्वा कुमारी के द्वारा अलग अलग विभाग के 90 अधिकारियो को बढ़ते प्रदूषण पर नियंत्रण पाने के लिए लगाया गया है। जिसके चलते प्रदूषण विभाग और जिला प्रशासन लगातार प्रदूषण फैला रहे उद्योगों पर कार्यवाही कर रहा है।
मुज़फ्फरनगर: यूपी में लगातार बढ़ रहे प्रदूषण की रोकथाम के लिए जनपद मुजफ्फरनगर में प्रदूषण विभाग लगातार ताबड़तोड़ कार्यवाही कर रहा है।जिसके चलते शनिवार की देर रात्रि सुचना मिलने पर प्रदूषण विभाग की टीम ने जानसठ रोड पर स्थित के.के डुप्लेक्स पेपर मिल में छापेमारी कि ,छापेमारी के दौरान मिल में ईंधन के रूप में पन्नी और प्लास्टिक का प्रयोग करते हुए पाया गया। जिसके चलते प्रदूषण विभाग की टीम ने फैक्टरी पर कार्यवाही करते हुए उसके तीन बॉयलर और दो पल्पर मिल को सील कर प्रोडक्शन बंद कराकर जुर्माने की कार्यवाही शुरू कर दी है ।
ये भी पढ़ें:चीखती रही मासूम: मुंह में कपड़ा ठूंस दिया हैवानों ने, 6 साल की बच्ची से हुई दरिंदगी
प्रदूषण विभाग और जिला प्रशासन लगातार प्रदूषण फैला रहे उद्योगों पर कार्यवाही कर रहा है
आपको बता दे की मुज़फ्फरनगर जिला अधिकारी सेल्वा कुमारी के द्वारा अलग अलग विभाग के 90 अधिकारियो को बढ़ते प्रदूषण पर नियंत्रण पाने के लिए लगाया गया है। जिसके चलते प्रदूषण विभाग और जिला प्रशासन लगातार प्रदूषण फैला रहे उद्योगों पर कार्यवाही कर रहा है।
ये भी पढ़ें:बिहार में हाहाकार: लालू की अचानक तबीयत बिगड़ी, अस्पताल पहुंचा पूरा परिवार
ADM प्रशासन अमित कुमार सिंह ने बताया
इस मामले में एडीएम प्रशासन अमित कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की इससे पहले भी प्रदूषण विभाग द्वारा प्रदूषण फैला रही 24 फैक्ट्रियो पर 90 लाख रुपयों का जुर्माना किया था। ये ही नहीं दो दिन पूर्व भी प्रदूषण विभाग ने 6 कोल्हुओं को सील कर उनपर एक ,एक लाख रुपयों का जुर्माना किया था। एडीएम प्रशासन की माने तो प्रदूषण विभाग और जिला प्रशासन प्रदूषण रोकने के लिए जनपद में लगातार फैक्ट्रियो पर कार्यवाही कर रहा है।
अमित कल्याण
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।