थाने के पास बीजेपी विधायक के कार्यालय में चोरी, पुलिस की मुस्तैदी पर उठे सवाल!
यूपी के शाहजहांपुर में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। यहां चोरों ने बीती रात थाने से चंद कदमों की दूरी पर भाजपा विधायक के कार्यालय को ही निशाना बना दिया। कार्यालय मे रखे शराब ठेके के हजारों रूपये पर हाथ साफ कर चोर फरार हो गए।
शाहजहांपुर: यूपी के शाहजहांपुर में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। यहां चोरों ने बीती रात थाने से चंद कदमों की दूरी पर भाजपा विधायक के कार्यालय को ही निशाना बना दिया। कार्यालय मे रखे शराब ठेके के हजारों रूपये पर हाथ साफ कर चोर फरार हो गए। पुलिस अब इस मामले की जांच में जुट गई है।
ये भी पढ़ें...शाहजहांपुर स्कूल कांड : पूर्व सांसद ने सीएम को लिखी चिट्ठी, कार्यवाही की मांग
ये है मामला
घटना थाना निगोही के हमजापुर चौराहे की है। तिलहर विधानसभा से बीजेपी विधायक रोशनलाल वर्मा का कार्यालय हमजापुर चौराहे पर स्थित है। कार्यालय के बराबर में ही एक शराब का ठेका है। ये ठेका विधायक की बहू के नाम है। थाने से चंद की दूरी पर कार्यालय है। बीती रात पुलिस को चुनौती देते हुए बेखौफ चोरों ने बीजेपी कार्यालय को ही निशाना बना दिया।
शराब की बिक्री के करीब 30 हजार रुपये विधायक के कार्यालय मे रखे थे। रात में चोरों ने कार्यालय की कड़ी सुरक्षा को तोड़ते हुए तीस हजार रुपये चोरी कर लिए। चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद जब चोर भागे तो उनके पास से 1300 रुपए कार्यालय में ही गिर गए। पुलिस ने गिरे हुए पैसों को बरामद कर लिया है।
कार्यालय की सुरक्षा मे लोहे के कंटीले तार लगे हुए थे और कार्यालय मे लोहे के दरवाजे भी लगे है। जिनको काटकर चोर अंदर दाखिल हुए। इससे ये साफ हो गया कि पुलिस रात में कितना मुस्तैद रहती है और रात मे कितना रोड पर निकल कर गश्त करती है। फिलहाल मौके पर फोरेंसिक और फिंगर प्रिंट की टीम पहुंच चुकी है और सीओ भी मौके पर पहुंचे है। मामले की जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें...शाहजहांपुर: बेटे की मौत से नाराज परिजनों ने 2 घंटे तक सड़क जामकर पुलिस पर किया पथराव
आपको बता दें कि बीजेपी विधायक रोशनलाल लाल वर्मा तिलहर विधानसभा से विधायक है। इससे पहले विधायक के घर को चोरो ने निशाना बनाया था। उस वक्त चोर विधायक की लाइसेंसी रिवाल्वर को चोरी किया था। जिसको पुलिस आजतक बरामद नही कर सकी है।
इस मामले में सीओ सदर बलदेव सिंह खनेङा का कहना है कि विधायक के कार्यालय मे चोरी हुई है। वहां पर शराब की बिक्री के पैसे रखे थे। जिसको चोरो ने चुरा लिए। उनमे से कुछ पैसे भागते समय गिरे है। उनके बरामद कर लिया है। जल्द ही चोरी की घटना का खुलासा किया जाएगा।
ये भी पढ़ें...शौचालय न होने से शाहजहांपुर के इस गांव में टूट जाती है शादी