सोनभद्र: मालगाड़ी के 3 बोगी पटरी से उतरे, कई ट्रेनें रद्द

इस घटना के बारे में एटीएम चोपन के एन सहाय ने बताया कि मालगाड़ी चोपन की ओर से शक्तिनगर की ओर जा रही थी।घटना की जांच की जा रही है।जबकि सैकड़ो रेलवे कर्मचारियो द्वारा मरम्मत कार्य तेजी से कराया जा रहा है।जल्द ही आवागमन शुरू करा दिया जाएगा।

Update:2019-04-02 20:22 IST

सोनभद्र: जिले के ओबरा थाना क्षेत्र के रेणुका पार स्थित फफ़राकुण्ड व मगरदहा रेलवे स्टेशन के बीच 100 मीटर स्लीपर छतिग्रस्त होकर टूटने से मालगाड़ी के 3 बोगी पटरी से उतर गए जबकि 3 बोगियों में से 2 बोगी के पहिये पटरी से उतर टूटकर बाहर हो गए।

घटना की सूचना पर आनन फानन में चोपन स्टेशन से दुर्घटना राहत यान कर्मचारियों के दल के साथ तेजी से मरम्मत कार्य मे जुटा हुआ है।

ये भी पढ़ें— इलाहाबाद उच्च न्यायालय: बेटों-बहू से सुरक्षा की मांग पर DM वाराणसी को आदेश देेने का निर्देश

इस घटना के बारे में एटीएम चोपन के एन सहाय ने बताया कि मालगाड़ी चोपन की ओर से शक्तिनगर की ओर जा रही थी।घटना की जांच की जा रही है।जबकि सैकड़ो रेलवे कर्मचारियो द्वारा मरम्मत कार्य तेजी से कराया जा रहा है।जल्द ही आवागमन शुरू करा दिया जाएगा।

बताते चले कि दुर्घटना हुए मालगाड़ी के डब्बे खाली होने से बड़ी घटना घटने से बच गया।वही आवागमन बाधित होने से लखनऊ होते हुए बरेली और टनकपुर जाने वाली त्रिवेणी तथा पटना जाने वाली लिंक एक्सप्रेस के निरस्त किये जाने की खबर है ।

ये भी पढ़ें— एटा: प्रशासन की नाक के नीचे चल रहे अवैध नर्सिंग होम पर हुई छापेमारी, संचालिका फरार

Tags:    

Similar News