अचार के टैंक में गिरकर एक ही घर के तीन भाइयों की मौत, दम घुटने से गवाई जान

थाना क्षेत्र के मोहल्ला पक्का बाग में आचार बनाने के कारखाने में बने अचार के टैंक में बीती रात (13 मई ) तीन भाईबेहोशी की हालत में पाए गए थे। मोहल्ले वालों ने तीनों को जिला अस्पताल पहुं;

Update:2017-05-14 11:29 IST

रामपुर - गंज थाना क्षेत्र के मोहल्ला पक्का बाग में आचार बनाने के कारखाने में बने अचार के टैंक में बीती रात (13 मई ) तीन भाईबेहोशी की हालत में पाए गए थे। मोहल्ले वालों ने तीनों को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां एक भाई को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

क्या है पूरा मामला?

- तीन भाई गुडडू, आरिफ और जमीर पुत्रगण अली हसन का आचार बनाने का कारखाना है जिसमें शनिवार (13 मई ) शाम से यह लोग काम कर रहे थे।

- जिला रामपुर के डाक्टरों ने सबसे बडे़ भाई गुडडू पुत्र अली हसन को मृत घोषित कर दिया था।

- बाकी दोनों भाईयों को बेहतर इलाज के लिए जिला मुरादाबाद के कोठीवाल डेंटल मेडिकल काॅलेज रेफर कर दिया गया था।

-यहां इलाज के दौरान अन्य दोनों भाईयों की भी मौत हो गई।

- बताया जा रहा है कि आचार के टैंक की सफाई करते समय उसमें तेजाब मौजूद होने के चलते बनी गैस के कारण तीनों बेहोश होकर टेंक में गिर गए थे और काफी देर तक किसी को पता नहीं चला।

- दुर्गन्ध आने पर लोगों को पता चला था। मोहल्ला पक्का बाग में एक ही परिवार के तीन भाईयों की मौत से सनसनी फैल गई है।

- तीनों भाईयों के लिए मोहल्ले में बने कब्रिस्तान में कब्रें तैयार की जा रही है।

Similar News