तीन बदमाशों को किया गिरफ्तार, बी केबिन से चुराई थी बैटरी व कॉपर टेप
रेल सुरक्षा बल के स्टेशन पोस्ट प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार यादव के निर्देशन में उपनिरीक्षक घनेन्द्र सिंह, आरक्षक अतुल सिंह, आरक्षक धर्मसिंह मीना, प्रधान आरक्षक रामेश्वर सिंह और आरक्षक अरुण सिंह मय स्टॉफ के साथ चोरी की वारदात करने वाले गिरोह के सदस्यों की तलाश में लगे थे।;
झाँसी। रेल सुरक्षा बल की टीम ने “बी“ केबिन से बैटरी चोरी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। इनकी निशानदेही पर माल खरीदने वाले रिसीवर को भी दबोच लिया।तीनों को रेलवे अदालत में पेश किया। वहां से उनको जेल भेजा गया। यह गिरोह काफी दिनों से रेलवे यार्ड में चोरी की वारदात करने की फिराक में लगा हुआ था।
चीन पर शुरू ऑपरेशन: भारत की ताकत से पगलाया ड्रैगन, ऐसे राखी जा रही नजर
थाना लाकर पूछताछ की
रेल सुरक्षा बल के स्टेशन पोस्ट प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार यादव के निर्देशन में उपनिरीक्षक घनेन्द्र सिंह, आरक्षक अतुल सिंह, आरक्षक धर्मसिंह मीना, प्रधान आरक्षक रामेश्वर सिंह और आरक्षक अरुण सिंह मय स्टॉफ के साथ चोरी की वारदात करने वाले गिरोह के सदस्यों की तलाश में लगे थे। सूचना मिली कि 12 जून को “बी“ केबिन से बैट्री चुराई थी। वह लोग फिर से चोरी करने की फिराक में है। इस सूचना पर गई टीम ने दो युवकों को रेलवे यार्ड से पकड़ लिया। थाना लाकर गहराई से पूछताछ की।
इमर्जेंसी सेवा शुरू: इटावा को मिली ये बड़ी सौगात, मरीजों को मिली राहत
पकड़े गए आरोपी के नाम
आरपीएफ के मुताबिक झाँसी निवासी राकेश कुमार प्रजापति उर्फ वीरु व शाहरुख उर्फ नेपाली को गिरफ्तार कर लिया। दोनों बदमाशों ने बताया कि रेलवे यार्ड की बी केबिन से बैटरी चोरी की थी। इन बैट्री को एक दुकानदार के यहां बेची गई है। दोनों बदमाशों की निशानदेही पर आरपीएफ टीम ने रामलखन पाठक के यहां छापा मारा। यहां उसकी दुकान से चोरी की बैट्री बरामद की गई।
आरपीएफ के मुताबिक चोरी की पांच बैट्री और 15 मीटर कॉपर टेप आदि सामग्री बरामद की गई है। बरामद किए गए माल की कीमत हजारों रुपया है। गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों को अदालत में पेश किया। वहां से उनको जेल भेजा गया।
रिपोर्टर - बी के कुशवाहा, झाँसी
इमर्जेंसी सेवा शुरू: इटावा को मिली ये बड़ी सौगात, मरीजों को मिली राहत
देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।