UP: एसिड अटैक पीड़िता के साथ सेल्फी लेना पड़ा भारी, 3 महिला कॉन्स्टेबल सस्पेंड

Update: 2017-03-24 23:43 GMT

लखनऊ: यूपी पुलिस की तीन महिला कॉन्स्टेबलों को एसिड अटैक और गैंगरेप पीड़िता के साथ सेल्फी लेने की वजह से सस्पेंड कर दिया गया है। गैंगरेप पीड़िता का अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में इलाज चल रहा है।

ये भी पढ़ें ...CM योगी पहुंचे मेडिकल कॉलेज, एसिड पीड़िता से की मुलाकात, प्रशासन में मचा रहा हड़कंप

एसिड अटैक पीड़िता बीते दिनों जब गंगा-गोमती एक्सप्रेस से अपने घर से लखनऊ आ रही थी तभी दो लोगों ने उसे जबरन ऐसिड पिलाने का प्रयास किया था। इस घटना के बाद पीड़िता को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस घटना को यूपी की नई सरकार ने काफी गंभीरता से लिया है। शुक्रवार (24 मार्च) को खुद सीएम आदित्यनाथ योगी अपने सरकार की मंत्री रीता बहुगुणा जोशी के साथ पीड़िता की हालत का जायजा लेने अस्पताल पहुंचे।

यूपी पुलिस की इन तीनों महिला कॉन्स्टेबलों को वहां पीड़िता की सुरक्षा के लिए रखा गया था। पीड़िता के बेड पर ली गई उनकी सेल्फी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। तीनों कॉन्स्टेबलों को सस्पेंड कर दिया गया है। मामले की जांच चल रही है।

Tags:    

Similar News