मातहतों की हकीकत जानने सिविल ड्रेस में सड़कों पर आए SP, थानाध्यक्षों के छूटे पसीने

Update:2018-11-11 12:07 IST

अमेठी: आईपीएस आफिसर शनिवार रात के एक क़दम से कुछ घंटों के लिए थानाध्यक्षों के माथो पर पसीने आ गए थे। दरअस्ल मामला ये था कि स्वयं जिले के पुलिस कप्तान बुलेट पर सवार सिविल ड्रेस में मातहतों की हकीकत जानने के लिए अमेठी की सड़कों पर निकल आए थे।

पहली बार मातहत ही पहचाननें में खा गए धोखा

ज़िले के एसपी अनुराग आर्य वाइट कलर की बुलेट पर सिविल ड्रेस में हेलमेट लगाकर मातहतों का जाएजा लेने पहुंचे थे। जिस वक़्त एसपी इस कंडीशन में अंधेरों में निकले पहली बार तो मातहत ही पहचाननें में धोखा खा गए। एसपी नें जब बुलेट पार्क कर हेलमेट उतारा तब चौराहे पर खड़े वर्दी धारियों को पता चला।

यह भी पढ़ें: #INDvWI: आखिर टी20 आज, सीरीज को अपने नाम करने उतरेगी इंडियन टीम

एसपी नें अलग-अलग जगहों पर पहुंच कर चौराहों पर ड्यूटी कर रहे वर्दी धारियों को उचित दिशा-निर्देश दिए। फिर क्या था जिधर एसपी की गाड़ी चली आगे वालों को पहले सूचना मिल गई। ऐसे में कई मातहतों के ठंड में भी पसीने आ गए थे।

रोड पे आदमी कितने सेफ, मातहत कितने संजीदा ये देखने निकले थे एसपी

पुलिस अधीक्षक (एसपी) अमेठी अनुराग आर्य नें बताया कि शाम 6 बजे से लेकर 9 बजे तक चेकिंग लगाई गई थी। इसका जाएजा लेने निकले थे। निकले का मतलब ये था के सही स्थित पता चल जाए।

यह भी पढ़ें: वाराणसी: 12 नवंबर को मनेगी असली ‘दीपावली’, PM वाजिदपुर से दुनिया को दिखाएंगे विकास की नई तस्वीर

देखना ये था कि रोड पे आदमी कितने सेफ फील करता है, और हमारे मातहत कितने संजीदगी के साथ ड्यूटी कर रहे। एसपी नें कहा बड़ी खुशी हुई देखकर के ड्यूटी पर सभी मुस्तैद थे। ये भी बताया कि चार थाना क्षेत्रों मुंशीगंज, अमेठी, जामों और गौरीगंज में चेकिंग किया जहां हर मुख्य चौराहे पर पुलिस मुस्तैद दिखे।

यह भी पढ़ें: देवबंद का फतवा, ‘दुल्हन को डोली तक गोद में ना ले जाएं मामा’

यहां देखें वीडियो

[video data-width="640" data-height="352" mp4="https://newstrack.com/wp-content/uploads/2018/11/VID-20181110-WA0022.mp4"][/video]

[video data-width="640" data-height="352" mp4="https://newstrack.com/wp-content/uploads/2018/11/VID-20181110-WA0023.mp4"][/video]

Tags:    

Similar News