चौराहे पर प्रोजेक्टर लगवाकर लोगों को यातायात नियमों पढ़ाया पाठ
यूपी के शाहजहांपुर में यातायात माह के चलते एसपी लगातार सङको पर उतकर यातायात के नियमों को समझा रहे हैं। इसी के चलते आज एसपी भारी पुलिस बल के साथ खिरनी बाग चौराहे पहुचे जहां उन्होने ने एक यातायात को लेकर एक प्रोजेक्टर लगाकर जनता को यातायात नियमों को बारे मे समझाया। उन्होंने बताया यातायात नियमों को तोड़ने वालों के खिलाफ लगातार अभियान चलाकर उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
शाहजहांपुर: यूपी के शाहजहांपुर में यातायात माह के चलते एसपी लगातार सड़कों पर उतकर यातायात के नियमों को समझा रहे हैं। इसी के चलते आज एसपी भारी पुलिस बल के साथ खिरनी बाग चौराहे पहुचे जहां उन्होंने ने एक यातायात को लेकर एक प्रोजेक्टर लगाकर जनता को यातायात नियमों को बारे मे समझाया। उन्होंने बताया यातायात नियमों को तोड़ने वालों के खिलाफ लगातार अभियान चलाकर उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। यही वजह है हम खुद सङको पर उतरेंगे तभी हमारे अधिकारी भी एक्टिव रहेंगे।
दरअसल शाहजहांपुर के एसपी एस चिनप्पा चिनप्पा अपने अलग अंदाज़ के लिए जाने जाते है। एसपी यातायात नियमों को लेकर काफी काफी गंभीर रहते है। यही वजह है कि पुलिस के आलाधिकारी भी सड़कों पर यातायात नियमों को समझाते रहते है और कार्यवाही करते हे। अचानक एसपी एस चिनप्पा सदर बाजार के खिरनीबाग चौराहे पहुंच गए। जहां उन्होंने टीएसआई विपिन शुक्ल से यातायात को लेकर एक प्रोजेक्टर लगवाया और वहां से निकलने वाले लोगों को नियमों को तोड़ने पर नुकसान के बारे मे समझाया।
यह भी पढ़ें ......शाहजहांपुर: डीएम और एसपी ने मूकबधिर बच्चों संग मनाई दिवाली
उन्होंने प्रोजेक्टर के जरिए बताया कि हैल्मेट पुलिस के डर से न लगाए। हैल्मेट लगाने से खुद की जान खतरे से बाहर रहती है। किसी अनहोनी होने पर हेल्मेट लगा होने पर जान बच जाती है। एसपी खुद यातायात नियमों को समझाने के लिए लोगो के बीच आए। यही वजह है कि पुलिस के आलाधिकारी भी एक्टिव रहते है।
यह भी पढ़ें ......शाहजहांपुर: 4 मजदूरों को पिकअप गाड़ी ने कुचला, 2 की दर्दनाक मौत
एसपी एस चिनप्पा का कहना है कि यातायात नियमों को हर हाल मे पालन करना चहिए। उससे इन्सान खुद भी सेव रहता है। आगे भी इसी तरह सेे कार्यवाही जारी रहेगी। और पुलिस के अधिकारी यातायात नियमों का पाठ पङाते रहेंगे।