अचानक पटरी से ऐसे उतरा मालगाड़ी का डिब्बा: मचा हड़कंप, मौके पर पहुंचे अधिकारी

आज सुबह क्लिंकर से लदी मालगाड़ी को रिलायंस फैक्ट्री उतारने के लिए जाना था। कुंदन गंज रेलवे स्टेशन पर यार्ड के पास स्थित लूप लाइन पर शंटिंग के दौरान मालगाड़ी का ब्रेक वैन बैरियर को तोड़ता हुआ नीचे उतर गया।

Update:2021-02-28 17:02 IST
अचानक पटरी से ऐसे उतरा मालगाड़ी का डिब्बा: मचा हड़कंप, मौके पर पहुंचे अधिकारी (PC: social media)

रायबरेली: डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा के प्रभार वाले जिले रायबरेली में उस समय हड़कंप मच गया जब कुंदनगंज रेलवे स्टेशन के यार्ड के पास एक मालगाड़ी का ब्रेक शंटिंग के समय डिरेल होकर पटरी से नीचे उतर गयी जैसे ही इसकी सूचना मिलते ही अधिकारियों के हाथ पैर फूल गए और आनन-फानन में ट्रेनों का आवागमन रोक दिया गया वही इस तरह की घटनाएं जिले में कई बार होती रहती हैं, जिसको लेकर जिम्मेदार अधिकारी इस पर ध्यान बहुत ही कम ही देते हैं जिसको लेकर एक बड़ी घटना होने से बच गई। अधिकारी मौके पर पहुंच गए। बड़ी मशक्कत के बाद क्रेन की मदद से उसे वापस पटरी पर चढ़ाया गया। डिब्बों को पटरी पर लाने का काम सुरु हो गया। सबसे बड़ी बात ये रही कि ट्रेन लूप लाइन पर डीरेल होने के चलते आवागमन प्रभावित नहीं हो सका।

ये भी पढ़ें:कहां है पत्रकार की बेटी का हत्यारा, मुख्यमंत्री के निर्देश के बावजूद नहीं हो रही कार्यवाही

आज सुबह क्लिंकर से लदी मालगाड़ी को रिलायंस फैक्ट्री उतारने के लिए जाना था

आज सुबह क्लिंकर से लदी मालगाड़ी को रिलायंस फैक्ट्री उतारने के लिए जाना था। कुंदन गंज रेलवे स्टेशन पर यार्ड के पास स्थित लूप लाइन पर शंटिंग के दौरान मालगाड़ी का ब्रेक वैन बैरियर को तोड़ता हुआ नीचे उतर गया।

raebareli-matter (PC: social media)

तेजी से झटके लगने पर गार्ड ने इसकी सूचना चालक को दी

तेजी से झटके लगने पर गार्ड ने इसकी सूचना चालक को दी। सूचना मिलते ही चालक ने तुरन्त उच्चाधिकारियों को सूचना पर पहुंचकर क्रेन की मदद से उतरे हुए डिब्बों को वापस पटरी पर चढ़ावा दिया गया। लूप लाइन पर डिब्बे के उतरने के चलते ट्रेनों का आवागमन के लिए थोड़ी देर बाद चालू कर दिया गया वही पटरी को दुरुस्त करने के लिए रेलवे के इंजीनियर सहित सभी कर्मचारी बनाने में जुटे रहे है।

ये भी पढ़ें:तैयार पंजाबी रोबोट: हरजीत ने कर दिखाया कमाल, बड़े-बड़े वैज्ञानिक भी हुए हैरान

आरपीएफ चौकी इंचार्ज सुरेश चंद्र तिवारी से बात करने पर उन्होंने बताया कि रविवार तड़के सुबह 5:30 बजे के करीब की घटना है। मालगाड़ी का ब्रेक वैन पटरी से उतर गया था। लूप लाइन पर डिब्बा उतरने के चलते आवागमन प्रभावित नहीं हुआ है । पटरी को दुरुस्त करने का काम किया जा रहा है।

रिपोर्ट- नरेन्द्र सिंह

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News