हापुड़ के पास दिल्ली-मुरादाबाद पैसेंजर ट्रेन की महिला बॉगी में लूटपाट, बेखौफ अपराधी चलते बने

Update:2017-07-13 01:39 IST
हापुड़ के पास दिल्ली-मुरादाबाद पैसेंजर ट्रेन की महिला बॉगी में लूटपाट, बेखौफ अपराधी चलते बने

हापुड़: एक दिन पहले ही रेलवे आईजी ने ट्रेन में सुरक्षा को लेकर बैठक की थी लेकिन अभी इसके 24 घंटे भी नहीं बीते थे कि बेखौफ लुटेरों ने रेलवे सुरक्षा की पोल खोलकर रख दी। बेखौफ लुटेरों की इस हरकत से यात्रियों में गुस्से के साथ खौफ भी है।

बेखौफ लुटेरों ने ये घटना दिल्ली-मुरादाबाद पैसेंजर ट्रेन में अंजान दिया। ये घटना उस वक़्त हुआ जब ट्रेन हापुड़ से होकर गुजर रही थी। बेखौफ लुटेरों ने चलती ट्रेन में हथियारों के बल पर महिला कोच में जमकर लूटपाट की।

जमकर की लूटपाट

दिल्ली-मुरादाबाद पैसेंजर ट्रेन की कोच में सवार महिलाओं ने बताया कि लुटेरों ने हजारों की नगदी सहित आभूषण, मोबाइल और नकदी लूट ले गए। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी बड़े आराम से चलते बने। जब ट्रेन हापुड़ स्टेशन पर रुकी तो पीड़ित महिलाओं ने अधिकारियों को सूचित किया। इसके बाद आरपीएफ और जीआरपी हरकत में आई। पुलिस ने ट्रेन रुकवाकर जांच शुरू की। लेकिन तब तक बेखौफ लुटेरे घटना को अंजाम देकर फरार हो चुके थे।

आगे की स्लाइड्स में पढ़ें पूरी खबर ...

जमकर मचाया उत्पात

बता दें, कि यह मामला हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के कुचेसर चौपले के पास का है। दिल्ली-मुरादाबाद पैसेंजर ट्रेन से कुछ यात्री मुरादाबाद से दिल्ली जा रहे थे इसी बीच वारदात को अंजाम दिया गया। अपराधियों ने पैसेंजर ट्रेन संख्या- 054307 की महिला बॉगी को हथियार की नोक पर अपने कब्जे में ले लिया। इसके बाद जमकर लूटपाट मचाई।

केस दर्ज, जांच शुरू

घटना की शिकार शायरा, अंजुम, संगीता सहित दो अन्य महिलाओं ने बताया कि लुटेरों ने उनसे हजारों की नगदी, आभूषण और मोबाईल फोन लूटकर बड़े आराम से फरार हो गए। जब ट्रेन हापुड़ स्टेशन पहुंची तो पीड़ित महिलाओं ने अधिकारियो से इस मामले की शिकायत की। रेलवे पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Tags:    

Similar News