Auraiya News: सरकारी जमीन को डीएम-एसपी ने कराया खाली, कब्जा करने वाले लोगों को दी चेतावनी
Auraiya News: औरैया में डीएम-एसपी के द्वारा सरकारी जमीन पर किए गए कब्जे को खाली कराया गया है। अधिकारियों ने कब्जा करने वाले लोगों को चेतावनी दी है कि अगर फिर से कब्जा किया तो कार्रवाई होगी।;
सरकारी जमीन को डीएम-एसपी ने कराया खाली (Photo- Social Media)
Auraiya News: औरैया में सरकारी जमीन पर कब्जा करने वाले लोगों के खिलाफ प्रशासन की तरफ से लगातार कार्रवाई की जा रही है। एक तरफ अवैध अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन की तरफ से बुलडोजर अभियान चलाया जा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ सरकारी जमीन को खाली करने का काम किया जा रहा।
सरकारी जमीन पर किए गए कब्जे को कराया गया खाली
वही औरैया सदर क्षेत्र के ग्राम पंचायत भरसेन में जिलाधिकारी इंद्रमणि त्रिपाठी और पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर शंकर मिशन समाधान के तहत गांव में पहुंचे जहां पर सरकारी जमीन पर किए गए कब्जे को खाली करने का काम किया गया। दो पक्षों में आवासीय भूखंड को लेकर चले आ रहे विवाद को खत्म कराते हुए समझौता कराया गया।
तालाब को कराया गया कब्जा मुक्त
गांव में बने तालाब पर कुछ लोगों के द्वारा कब्जा कर लिया गया था जिसको खाली करने का काम किया गया। वही डीएम ने लेखपाल को आदेश दिए हैं कि तालाब की खुदाई की जाए वही लोगों से अपील की गई कि इसमें कूड़ा कचरा ना डालें नहीं तो इसमें से दुर्गंध आने लगेगी। वहीं लोगों से अपील की गई कि अगर आपने सरकारी जमीन पर किसी भी तरीके से आगे से कोई भी कब्जा किया तो आपके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
प्रशासन के द्वारा लोगों के द्वारा किए गए कब्जे को खाली कराये जाने के दौरान उन लोगों में हड़कंप मच गया जिन लोगों के द्वारा सरकारी जमीन पर कब्जा किया गया था।इस दौरान मौके पर उपजिला अधिकारी, लेखपाल, तहसीलदार समेत अन्य अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।