VIDEO: रातभर युवक के शव को रौंदती रहीं दर्जनों ट्रेन, सूचना के बाद भी नहीं पहुंची पुलिस
पुलिस द्वारा एक युवक की लाठी डंडो से पीटकर मानवता को शर्मशार करने की घटना का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि बागपत में एक बार फिर मानवता को शर्मसार करने वाली घटना ने लोगों के दिलों-दिमाग को झकझोर दिया। शनिवार को एक युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। पुलिस को इसकी सूचना भी दी गई, लेकिन बावजूद इसके न तो रेलवे पुलिस और न ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके कारण रेलवे ट्रेक पर पड़े युवक के शव के ऊपर से दर्जनों ट्रेन गुजरती रहीं।;
बागपत: पुलिस द्वारा एक युवक की लाठी डंडो से पीटकर मानवता को शर्मशार करने की घटना का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि बागपत में एक बार फिर से पुलिस की संवेदनहीनता और लापरवाही का चेहरा उजागर हुआ। शनिवार को एक युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। पुलिस को इसकी सूचना भी दी गई, लेकिन बावजूद इसके न तो रेलवे पुलिस और न ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके कारण रेलवे ट्रेक पर पड़े युवक के शव के ऊपर से दर्जनों ट्रेन गुजरती रहीं।
क्या है मामला ?
-मामला यूपी के बागपत जिले के खेकड़ा थाना क्षेत्र का है।
-जहां खेकड़ा निवासी मनमोहन दिल्ली-शाहदरा के एक स्कूल में क्लास 10वीं का स्टूडेंट था।
-स्थानीय निवासी शबीर का कहना है कि मनमोहन शनिवार शाम से ही घर से गायब था।
-शनिवार रात खेकड़ा रेलवे ट्रैक पर मनमोहन की ट्रेन से कटकर मौत हो गई।
-जानकारी मिलने के बाद भी रेलवे और खेकड़ा पुलिस मौके पर नहीं पहुंची।
यह भी पढ़ें ... VIDEO: सुरक्षा राम भरोसे ! पुलिस के सामने मोर्चरी में घुस महिला ने चाकू से गोदे शव
दर्जनों ट्रेन शव के ऊपर से गुजरती रहीं
-रात भर मनमोहन का शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा रहा।
-दर्जनों ट्रेन शव के ऊपर से गुजरती रहीं।
-इतना ही नहीं, यह क्रम तब तक चलता रहा जब तक मृतक के परिजन मौके पर नही पहुंचे।
-सुबह रेलवे ट्रैक पर शव को देखकर भीड़ बढ़ती गई।
-जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमाॅर्टम के लिए भेजा गया।
अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं
इस मामले को लेकर कोई भी अधिकारी कैमरे के सामने बोलने के लिए तैयार नहीं है, लेकिन एक बार फिर से बागपत में हुई इन तस्वीरों ने मानवता को शर्मशार कर दिया है और पुलिस की इस कार्यशैली को देखकर उसे एक बार फिर से कटघरे में खड़ा कर दिया है।
आगे की स्लाइड्स में देखिए फोटोज और वीडियो
अगली स्लाइड में देखिए VIDEO
�