गोशाला के लिए हो रही खुदाई में मिले चांदी के सिक्कों से भरे मटके, लूट ले गए लोग

उत्तर प्रदेश के इटावा में गोशाल की खुदाई के दौरान खजाना मिलने से हलचल मचगई। यहा जेसीबी से हो रही खुदाई में चांदी के 185 सिक्के मिले इसके बाद लोग सिक्के लूट ले गए। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को से सिक्के वापस ले लिए।

Update:2019-01-17 16:43 IST

इटावा: उत्तर प्रदेश के इटावा में गोशाल की खुदाई के दौरान खजाना मिलने से हलचल मचगई। यहा जेसीबी से हो रही खुदाई में चांदी के 185 सिक्के मिले इसके बाद लोग सिक्के लूट ले गए। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को से सिक्के वापस ले लिए।

यह भी पढ़ें......जानिए देशद्रोह और सपा-बसपा पर क्या बोले बीजेपी नेता राम माधव

खुदाई में मिले सभी सिक्के 100 साल से ज्यादा पुराने रानी विक्टोरिया के समय के बताए जा रहै हैं।

यह भी पढ़ें......RBI गवर्नर शक्तिकांत ने फिक्की, एसोचैम, CII की बैठक में मांगे सुझाव

जिले के थाना बढपुरा के गांव भटपुरा में गोशाला के लिए जेसीबी से खुदाई के दौरान चांदी से भरे दो मटके मिले। यह खबर जैसे लोगों को पता चली वे मौके पहुंच गए। लोग सिक्के लेकर फरार हो गए।

यह भी पढ़ें......भतीजे के जूते पर बुआ माया ने दी सफाई, मीडिया को सुनाई खरी-खोटी

इसकी सूचना जब पुलिस को मिली तो मौके पर पहुंची और लोगों से सभी सिक्के वापस ले लिए। पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी है।

ग्रामीणों के मुताबिक यह सिक्के सन 1988 के रानी विक्टोरिया के समय के बताए जा रहै हैं। गांव वालों का कहना है कि यह सिक्के हम लोगों के पूर्वजों के हैं। इन सिक्कों को पुलिस को नहीं रखना चाहिए इन सभी सिक्कों को इसी गौशाला के निर्माण में लगा देना चाहिए, जिससे कि यह निर्माण अच्छे तरह से हो जाये।

Tags:    

Similar News