ट्रिपल मर्डर की वारदात से कांप उठे लोग, सिपाही, मां और बहन की गला रेतकर हत्या
इस मामले में आईजी के सत्यनारायण ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र के अलीगंज में शुक्रवार रात तीन लोगों की हत्या कर दी गई। प्रयागराज पीएसी में तैनात अभिषेक उर्फ गोल्डी, उनकी बहन और मां की हत्या की गई।;
बांदा: उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक ही परिवार के तीन लोगों का मर्डर कर दिया गया। वाकया शहर के चमरौड़ी चौराहे का है।
शुक्रवार देर रात धारदार हथियार से सिपाही, उसकी बहन और मां की गला रेतकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि हत्या के पीछे की असली वजह पारिवारिक विवाद था। इस घटना में जिस सिपाही अभिषेक वर्मा की मौत हुई है। उसकी तैनाती प्रयागराज में थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चचेरे भाइयों से किसी बात को लेकर उसकी कहासुनी हुई थी। फिलहाल पुलिस ने हत्या के मामले में दो लोगों को हिरासत में ले लिया है। अन्य की खोजबीन की जा रही है।
सिपाही अभिषेक वर्मा का मकान बांदा शहर के चमरौड़ी से अलीगंज जाने वाले मार्ग पर स्थित है। हमलावरों ने धारदार हथियारों से हमला कर तीनों का गला रेत दिया।
ये भी पढ़ें: कोरोना वायरस ने बढ़ाई चिंता: देश के इन शहरों में लगा कर्फ्यू, पढ़ लें ये जरूरी नियम
मामले की जांच में जुटी पुलिस
जैसे ही पुलिस को इस घटना की सूचना मिली। उनकी टीम मौके पर जा पहुंची। उन्होंने इस मामले में लोगों से पूछताछ करने के बाद जांच भी शुरू कर दी।
इस मामले में आईजी के सत्यनारायण ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र के अलीगंज में शुक्रवार रात तीन लोगों की हत्या कर दी गई। प्रयागराज पीएसी में तैनात अभिषेक उर्फ गोल्डी, उनकी बहन और मां की हत्या की गई।
आरोप है कि इनके ताऊ के लड़कों ने इस वारदात को अंजाम दिया है।आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीम रवाना कर दी गई है।
ये भी पढ़ें: शाह का तमिलनाडु दौरा इसलिए है बेहद खास, इस सुपरस्टार से कर सकते हैं मुलाकात
सपा MLC के फ्लैट में युवक की हत्या
उधर राजधानी लखनऊ में समाजवादी पार्टी के विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) अमित यादव के फ्लैट पर युवक की गोली मारकर हत्या की गई। इसकी सूचना मिलने के बाद शहर में हड़कंप मच गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, जिस युवक की हत्या की गई है, उसका नाम राकेश है। यह हत्या हजरतगंज के लाप्लास अपार्टमेंट में शुक्रवार देर रात की हुई है। बताया जा रहा है बर्थडे पार्टी थी इसी दौरान फ्लैट में गोली चली। अब इस पूरे मामले की पुलिस जांच कर रही है। अभी तक हत्या के कारण का पता नहीं चल पाया है। सपा नेता अमित यादव शाहजहांपुर से एमएलसी हैं।
कहा जा रहा है कि गोली लगने के बाद युवक को तुरंत अस्पताल लेकर जाया गया, हालांकि डॉक्टरों ने उसे मृत करार दे दिया। इस घटना से तनाव का माहौल बन गया है। मामले की जांच के लिए पुलिस के बड़े अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं।
ये भी पढ़ें: राशिफल 21 नवंबर: कैसा रहेगा शनिवार, जानिए 12 राशियों का हाल…