छात्र को बंधक बनाकर बुरी तरह पीटने वालों को मिली ये बड़ी सजा

बाजारखाला क्षेत्राधिकारी अनिल कुमार यादव ने बताया कि बीतों दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था। थाना तालकटोरा पुलिस ने इस वीडियो की जांच की तो पता चला कि मालवीयनगर में रहने वाल छात्र राहुल रंजन को बंधक बनाकर पीटा गया है। मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया।

Update: 2023-08-10 05:25 GMT

लखनऊ: तालकटोरा थाना क्षेत्र में बीते दिनों छात्र को बंधक बनाकर पीटने के बाद सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने वाले दो आरोपितों को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार किया है। दोनों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

ये भी देखें : जल्द आ सकता है राम मंदिर पर फैसला, सुनवाई के अंतिम दौर में सुप्रीम कोर्ट

बाजारखाला क्षेत्राधिकारी अनिल कुमार यादव ने बताया कि बीतों दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था। थाना तालकटोरा पुलिस ने इस वीडियो की जांच की तो पता चला कि मालवीयनगर में रहने वाल छात्र राहुल रंजन को बंधक बनाकर पीटा गया है। मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया।

छात्र ने इसराइल, रहीम, शगुन, समद और प्रद्युमन पर बंधक बनाकर पिटाई करने का आरोप लगाया है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरु कर दी।

ये भी देखें : इन बैंकों के विलय के बाद होगा नया लोगो, जानिए क्या होगा असर

रविवार को पुलिस ने आरोपित इसराइल और शगुन को गिरफ्तार किया है। क्षेत्राधिकारी ने बताया कि सोशल मीडिया में वायरल हुये वीडियो के आधार पर आरोपितों की पहचान की गयी है। दोनों आरोपितों को गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है तथा फरार अन्य की तलाश की जा रही है।

Tags:    

Similar News