हापुड़: जिले में सोमवार को हुई बिजली विभाग के कैश काउंटर से लूट मामले का आज (20 जून) को पुलिस ने खुलासा कर दिया। पुलिस ने बदमाशों के पास से लूटी हुई नकदी और बाइक सहित एक पिस्टल भी बरामद की।
जानकारी के अनुसार, इन अपराधियों ने सोमवार को बिजली विभाग के कैश काउंटर से लूट की वारदात को अंजाम दिया था। बदमाश लूट के बाद थाना देहात क्षेत्र के श्यामपुर के जंगल में घुसे थे। इसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस भारी संख्या में मौके पर पहुंची।
ग्रामीणों ने पुलिस को दिया सहयोग
अपराधियों को पकड़ने के लिए जब पुलिस जंगल की ओर गई तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दिया। फायरिंग की जानकारी मिलते ही एसपी सहित जिले की पुलिस भारी संख्या में मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने जंगल को चारों तरफ से घेर लिया। इतनी देर में ग्रामीणों की भीड़ भी मौके पर जुट गई। ग्रामीणों ने पुलिस को भरपूर सहयोग दिया।
आगे की स्लाइड में पढ़ें पूरी खबर ...
एक अपराधी की हुई मौत
ग्रामीणों ने एक खेत में घुसकर दो बदमाशों को दबोच लिया। उनके साथ मारपीट भी शुरू कर दी। पुलिस ने ग्रामीणों से छुड़ाकर दोनों बदमाशों को हिरासत में ले लिया। फ़िलहाल उन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक अपराधी अतीक की उपचार के दौरान मोत हो गई जबकि एक अन्य गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है।
कई घटनाओं को दे चुके हैं अंजाम
पुलिस के मुताबिक इन बदमाशों ने एनसीआर सहित यूपी के कई जिलों में लूट-पाट, डकैती, मर्डर आदि घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। घायल अपराधी ने थाना देहात क्षेत्र में ठेके पर हुई लूट के बाद हत्या के गुनाह को भी कुबूला है।