Meerut News: दो छात्राएं आपस में विवाह करने पर अड़ी, परिजनों को पता लगा तो हुआ हंगामा

Meerut News: दो लड़कियां जो कि शहर के एक कॉलेज की बी.काम की छात्राएं हैं एक साथ रहना चाहती हैं और आपस में शादी करना चाहती हैं। परिवार वाले इसका विरोध कर रहे हैं।;

Report :  Sushil Kumar
Update:2022-06-29 17:15 IST

मेरठ में दो छात्राएं एक दूसरे से शादी करना चाहती हैं: photo - social media

Meerut News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मेरठ के थाना मेडिकल क्षेत्र (Thana Medical Area) से एक मामला सामने आ रहा है जहां बुधवार को दो छात्राओं के आपस में विवाह करने की जिद को लेकर अच्छा-खासा हंगामा हो गया। पुलिस और परिजन, समझाने के प्रयास कर रहे हैं लेकिन छात्राएं हैं कि शादी करने की जिद पर अड़ी हैं।

दरअसल, मामला यह है कि दो लड़कियां जो कि शहर के एक कॉलेज की बी.काम की छात्राएं हैं एक साथ रहना चाहती हैं और आपस में शादी (two girl want to marry each other) करना चाहती हैं। परिवार वाले इसका विरोध कर रहे हैं। इनमें एक छात्रा थाना मेडिकल क्षेत्र की और दूसरी छात्रा थाना लालकुर्ती क्षेत्र की है। घटना का पता आज छात्राओं के परिजनों को तब लगा जब आज थाना लालकुर्ती क्षेत्र की छात्रा मेडिकल क्षेत्र की छात्रा से मिलने उसके घर पर पहुंची।

दोंनो छात्राएं कोर्ट मैरिज की कर रही हैं तैयारी

दोंनो जब काफी देर तक कमरे से बाहर निकली तो परिजन अचानक कमरे में घुस गए। पता लगा कि दोंनो छात्राएं कोर्ट मैरिज के कागज तैयार कर रहीं थीं। इस पर मेडिकल थाना क्षेत्र की छात्रा के परिजनों ने लालकुर्ती थाना क्षेत्र निवासी छात्रा के परिजनों को भी मौके पर बुला लिया।

परिजनों ने छात्राओं से ऐसा करने से किया मना

बताते हैं कि परिजनों ने छात्राओं से ऐसा करने से मना किया। लेकिन छात्राएं शादी की जिद पर अड़ी रहीं। इस पर गुस्साये परिजनों ने छात्राओं की पिटाई कर दी। इन दोंनो लड़कियों का कहना है कि हम दोंनो बालिग हैं, हम दोनों एक साथ रह सकते हैं। सरकार ने हमें यह छूट दी है। इस पूरे मामले को लेकर मेडिकल थाने में घंटों बहस हुई।

लिव-इन रिलेशन (Live in relation) में रहने की जिद

वहीं इस मामले में मेडिकल थाने के प्रभारी संतशरण सिंह का कहना है कि छात्राओं के परिजन समझाने का प्रयास कर रहे हैं। वहीं पुलिस क्षेत्राधिकारी देवेश कुमार सिंह का कहना है कि छात्राओं की तरफ से लिव-इन रिलेशन में रहने को लेकर अक प्रार्थना पत्र एसएसपी को दिया गया है। प्रार्थना पत्र अभी उनका कार्यालय में नही आया है। मिलने के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा। फिलहाल,घटना पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है।

Tags:    

Similar News