शाहजहांपुर: कार और टेम्पो की टक्कर में दो की मौत, 13 घायल

स्टेट हाईवे पर उस वक्त अफरातफरी का माहौल बन गया। जब कार और टेम्पो के बीच भीषण टक्कर हो गई। टैम्पो सवार दो लोगो की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि 13 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।;

Update:2019-05-03 15:44 IST

शाहजहांपुर: स्टेट हाईवे पर उस वक्त अफरातफरी का माहौल बन गया। जब कार और टेम्पो के बीच भीषण टक्कर हो गई। टैम्पो सवार दो लोगो की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि 13 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल भर्ती कराया गया। जहां उनका इलाज जारी है।

ये भी पढ़ें...शाहजहांपुर: यहां वोटर्स को जागरुक करने लिए पत्रकारों को लगाई गई वोट की मेंहदी

ये है पूरा मामला

हादसा थाना कांट के स्टेट हाईवे पर रमापुर गांव के पास हुआ है। यहां एक जलालाबाद की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने सवारियों से भरे टैंम्पो मे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि टैम्पो मे बैठे उवैस और छुकननू की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

हादसे मे कार सवार और टैंम्पो सवार 13 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर चीखपुकार होने होने लगी। स्थानीय लोगों को सूचना के बाद मौके पर पहुची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

ये भी पढ़ें...आयुष्‍मान भारत योजना: मोदी की महत्वपूर्ण योजना के नाम पर चल रही हैं शाहजहांपुर में ठगी

पुलिस और स्थानीय लोगो की मदद से कार और टैंम्पो मे फंसे लोगों को बाहर निकाला गया। इसके बाद 108 नंबर एंबुलेंस की मदद से घायलों को जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया। जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। सभी घायलों का इलाज शुरू कर दिया गया है।

डाक्टरों के मुताबिक घायलों को जिला अस्पताल लाया गया है। सभी को भर्ती करके इलाज शुरू कर दिया गया है। हालत गंभीर बनी हुई है।

ये भी पढ़ें...जानिए शाहजहांपुर में ऐसा क्या हुआ, नसीमुद्दीन ने गुस्से में फाड़कर फेंक दी पर्ची

Tags:    

Similar News