कानपुर से लापता लड़कियों में दो के शव इटावा में मिले, हत्या कर निकाली आंखें
कानपुर: इटावा के सहसों थाना क्षेत्र में क्वारी नदी पुल के नीचे दो लड़कियों के शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। दोनों की गला घोंटकर हत्या की गई है। इनमें से एक लड़की की आंखें फोड़ी गई हैं। बुधवार को दोनों की शिनाख्त कानपुर देहात के अकरबपुर थाना क्षेत्र में रहने वाली लापता युवतियों के रूप में हुई है।
इटावा के क्वारी नदी पुल के नीचे मंगलवार को चरवाहों ने दो लड़कियों के शव देखे। घबराए चरवाहों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना पर पहुंचे एसएसपी वैभव कृष्ण सहित कई थानों की पुलिस व फारेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। मृतक युवतियों में से एक की आंखें निकाल ली गई थी, तो दूसरी के मुंह में कपड़ा ठूंसा हुआ था। जांच में पता चला कि दोनों की गला घोटकर हत्या की गई थी।
ये भी पढ़ें ...काबुल इंटरनेशनल स्टेडियम के पास विस्फोट, 2 की मौत
लापता तीसरी युवती की भी हत्या की आशंका
शव की शिनाख्त में जुटी पुलिस को बुधवार को जानकारी मिली, कि मृतक युवतियां कानपुर देहात के अकबरपुर थाना क्षेत्र स्थित रनियां की रहने वाली त्रिलोक सिंह की बेटी हिमानी सिंह व नरेन्द्र कुमार की बेटी योगिता देवी हैं। इस मामले में अभी भी एक युवती लक्ष्मी लापता है। लापता में से दो के शव मिलने से तीसरी की भी हत्या की आशंका जाहिर की जा रही है। हालांकि, मृतका हिमानी के पिता ने बुधवार देर शाम बेटी का शव होने से इंकार किया है।
ये भी पढ़ें ...प्रद्युम्न हत्याकांड: फॉरेंसिक टीम सबूत जुटाने एकबार फिर पहुंची स्कूल
तीनों की गुमशुदगी का मामला दर्ज था
घटना की जानकारी मिलते ही एसपी कानपुर देहात दिनेश पाल सिंह ने जांच शुरू करवाई तो पता चला कि रनियां चौकी में तीनों लापता युवतियांं की गुमशुदगी का मामला दर्ज था। तीनों ही क्षेत्रीय इंटर कॉलेज में 11वीं में पढ़ने वाली हैं और सहेली भी हैं। बीते सात सितम्बर से तीनों स्कूल जाने के बाद से लापता थी। उनकी तलाश में लापरवाही बरतने के मामले में एसपी ने रनियां चौकी इंचार्ज राम कृष्ण को लाइन हाजिर कर दिया है।
ये भी पढ़ें ...जगाई उम्मीदें: उत्तर प्रदेश के चंदौली में मोती की खेती का सफल प्रयोग
एसएसपी बोले- साजिश की आशंका
वहीं, लापता बेटियों की निर्मम हत्या से परिजन हैरान हैं। एसपी ने बताया, कि 'किसी बड़ी साजिश के तहत यह घटना अंजाम दी गई है।' इटावा एसएसपी से घटनास्थल से लेकर शुरुआती जांच में सामने आए तथ्यों की रिपोर्ट के आधार पर घटना के खुलासे को लेकर क्राइम ब्रांच व तेज तर्रार पुलिसकर्मियों की टीम को लगा दिया गया है।