PM समेत तमाम दिग्गज नेता वाराणसी में, स्टेशन पर मिला लावारिस बैग, मचा हड़कंप

ऐसे में वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन पर लावारिस बैग मिलने से हड़कम्प मच गया है। जानकारी के अनुसार लवे स्टेशन पर लावारिस बैग मिलने के बाद डॉग स्क्वाड और बम निरोधी दस्ता की टीम भी मौके पर पहुंचकर छानबीन करने में जुट गई है।;

Update:2019-07-06 13:50 IST

वाराणसीः वाराणसी के सांसद व देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी के दौर पर हंै साथ ही सूबे और देश के कई बड़े नेताओं का वाराणसी में जमावड़ा लगा हुआ है।

ऐसे में वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन पर लावारिस बैग मिलने से हड़कम्प मच गया है। जानकारी के अनुसार लवे स्टेशन पर लावारिस बैग मिलने के बाद डॉग स्क्वाड और बम निरोधी दस्ता की टीम भी मौके पर पहुंचकर छानबीन करने में जुट गई है।

येे भी पढ़ें- कर्नाटक: जेडीएस-कांग्रेस गठबंधन में रार, 8 विधायक इस्तीफा देने विधानसभा पहुंचे

बता दें कि बीजेपी की सदस्यता अभियान की शुरुआत करने पहुंचे अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे पीएम मोदी ने बाबतपुर एयरपोर्ट पर पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा का अनावरण कियाण् इस मौके पर उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथए बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा और प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष महेंद्रनाथ पांडेय मौजूद थेण् भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अनिल शास्त्री के बेटे ने भी पीएम नरेंद्र मोदी का वाराणसी एयरपोर्ट पर स्वागत किया|

येे भी पढ़ें- बीजेपी के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा का लखनऊ में जोरदार स्वागत

इस दौरान पीएम मोदी ने पूरे विधि विधान के साथ पौधारोपण भी किया। उनके साथ सीएम योगी जेपी नड्डा और महेंद्रनाथ पांडेय भी रहे। पौधारोपण के समय सीएम योगी क्या कर रहे हैं से आप खुद ही देख लें। बता दें कि पीएम मोदी ने वाराणसी कार्यकर्ताओं के बीच पेश हुए बजट के बारे में बातचीत किया।

Tags:    

Similar News