IRC 2022: कल लखनऊ आएंगे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, 'भारतीय सड़क कांग्रेस' के 81वें अधिवेशन की तैयारी पूरी
Indian Road Congress 2022: कल से आयोजित होने वाले 'भारतीय सड़क कांग्रेस' के 81वें अधिवेशन को लेकर उत्तर प्रदेश लोक निर्माण विभाग द्वारा तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।;
Indian Road Congress 2022: शनिवार से आयोजित होने वाले 'भारतीय सड़क कांग्रेस' के 81वें अधिवेशन को लेकर उत्तर प्रदेश लोक निर्माण विभाग द्वारा तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जिसका उद्घाटन केंद्रीय सड़क, परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी की मौजूदगी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। कार्यक्रम में देश-विदेश से लगभग 2500 मार्ग विशेषज्ञ, वैज्ञानिक और व कई प्रदेशों के शीर्षस्थ अभियंता शामिल होंगे। जो अलग-अलग तकनीकी सत्रों के माध्यम से सड़क व सेतु निर्माण की नयी तकनीकियों के बारे में जानेंगे।
ज्यूपिटर हॉल में होगा मुख्य कार्यक्रम
बता दें कि आईआरसी के 81वें अधिवेशन का आयोजन इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में हो रहा है। जिसके अलग-अलग हॉल में तरह-तरह के तकनीकी सत्रों का आयोजन किया जाएगा। मुख्य कार्यक्रम ज्यूपिटर हॉल में होगा। जहां केंद्रीय मंत्री, मुख्यमंत्री सहित तमाम नेता व यूपीपीडब्ल्यूडी समेत अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहेंगे।
आकर्षक है सेल्फी पॉइंट
कार्यक्रम में ज्यूपिटर हॉल के सामने बना सेल्फी पॉइंट बेहद आकर्षक है। इसके अलावा, मंच भी तैयार किया जा चुका है। साथ ही, जगह-जगह पर होर्डिंग, बैनर व पोस्टर भी लगा दिए गए हैं। सड़कों की मरम्मत, डिवाइडर की पेंटिंग व गमलों को रखने का कार्य किया जा रहा है।
रोज़ाना शाम को होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम
प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करने के लिए एवं उत्तर प्रदेश की लोक संस्कृति एवं स्थानीय पर्यटन को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान व प्रसिद्धि दिलाने के मकसद से, रोज़ाना शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन उत्तर प्रदेश संगीत एवं नाटक एकाडमी द्वारा किया जाएगा। जिसमें प्रयागराज का ढिढ़िया डान्स, भोजपुरी क्षेत्र का फरूआही नृत्य, आर्मी बैंड, अवध क्षेत्र का जश्नेबहारा अवध की रोशन चौकी (पद्मश्री मालिनी अवस्थी द्वारा), आजादी का अमृत महोत्सव पर आधारित सांस्कृतिक भारत दर्शन, महेन्द्र भीष्म द्वारा लिखित जयहिन्द की सेना नाटक, राम वन्दना, सीता स्वयंवर, वाराणसी की टीम द्वारा राम आरती व पद्मश्री सोमा घोष द्वारा गजल प्रस्तुति दी जाएगी।