Ayodhya: निषादराज जयंती के अवसर पर अयोध्या पहुंचीं केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी ज्योति
Ayodhya: निषादराज जयंती के अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी ज्योति निरंजन अयोध्या पहुंचीं। केंद्रीय राज्य मंत्री ने निषाद समाजके लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अयोध्या में निषादराज की प्रतिमा लगाने की मांग जारी रहेगी।;
अयोध्या पहुंचीं केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी ज्योति
Ayodhya News: निषादराज जयंती (Nishadraj Jayanti) के अवसर पर अयोध्या पहुंचीं केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी ज्योति निरंजन (Union Minister of State Sadhvi Jyoti) ने कहा कि लोग कह रहे थे जनता किधर जाएगी, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने 2014 में ही विकास की नींव रखी थी उसी की बदौलत 2022 के उत्तर प्रदेश के चुनाव में भी भाजपा पूर्ण बहुमत में सरकार बना पाई है। विधान परिषद चुनाव (MLC Election) भी भाजपा ही जीतेगी।
अयोध्या में निषादराज की प्रतिमा लगाने की मांग जारी रहेगी: केंद्रीय राज्य मंत्री
सिविल लाइंस स्थित एक मैरिज हॉल में केंद्रीय राज्य मंत्री ने निषाद समाज (Nishad Samaj) के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अयोध्या में निषादराज की प्रतिमा लगाने की मांग जारी रहेगी। निषादराज श्रृंगवेरपुर के राजा थे। किसी भी पार्टी ने श्रृंगवेरपुर में एक भी ईंट नहीं रखी। वहां पर सीएम योगी (CM Yogi) के द्वारा निषादराज की प्रतिमा का निर्माण हो रहा है और वहां का विकास हो रहा है। जो हमारी सांस्कृतिक धरोहर है भाजपा उसको सहेज रही है। उन्होंने कहा कि निषाद समाज का भला भाजपा ही करती आ रही है। बाकी पार्टियां तो सिर्फ सपने दिखाना जानती हैं। इससे पहले निषादराज व महर्षि कश्यप जयंती के अवसर पर शहर में गाजे-बाजे के साथ रेतिया से शोभायात्राएं भी निकाली गईं, जिसमें निषाद समाज से संबंधित झांकियां मौजूद रहीं।
डीजे की धुन पर निषाद समाज (Nishad Samaj) के लोग झूमते हुए भी नजर आए। शोभायात्राएं जमथरा से नियावां, गुदड़ीबाजार चौराहा, चौक, रिकाबगंज होते हुए सिविल लाइन पहुंची। इस दौरान अध्यक्ष संतोष निषाद (President Santosh Nishad) के नेतृत्व में हजारों की संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे।
सपाइयों ने भी मनाई जयंती
उधर, समाजवादी पार्टी कार्यालय (SP Office) लोहिया भवन गुलाबबाड़ी पर महर्षि कश्यप और श्रृंगवेरपुर के महाराजा निषादराज गुह्य की जयंती पार्टी कार्यालय पर उनके चित्रों पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दोनों महापुरुषों की जयंती मनाई गई उक्त अवसर पर समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष गंगा सिंह यादव ने कहां की दोनों महापुरुषों ने समाज को एक सूत्र में पिरोने का भेदभाव रहित समाज बनाने का काम किया है उक्त दोनों महापुरुषों से हम सभी को प्रेरणा लेकर एक ऐसा समाज बनाने का काम करना चाहिए जिससे मानव मानव में भेद न हो और सब के विकास के लिए सामान अवसर मिले।
सपा जिला प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव ने बताया कि पार्टी कार्यालय में आयोजित दोनों महापुरुषों की जयंती पर उनको माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई तथा उनके बताए हुए रास्ते पर चलने का सभी ने संकल्प लिया इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष बाबूराम गौड छोटे लाल यादव प्रवक्ता चौधरी बलराम शिक्षक सभा जिला अध्यक्ष दान बहादुर सिंह महंत अनिल मिश्रा महिला नेता स्नेहलता निषाद जिला सचिव अंसार अहमद बब्बन डॉ अनुराग आनंद यादव दलसिगार गौड़ रमेश यादव आदि लोग मौजूद रहे l
देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।