दहली राजधानी: लगातार निकल रहे शव, अपराध रोकने में फेल लखनऊ पुलिस
राजधानी लखनऊ में शवों के मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। मंगलवार को हजरतगंज इलाके में शव मिलने के बाद रविवार को भी राजधानी के दो इलाकों में शव मिले है।;
लखनऊ: राजधानी लखनऊ में शवों के मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। मंगलवार को हजरतगंज इलाके में शव मिलने के बाद रविवार को भी राजधानी के दो इलाकों में शव मिले है। जिसमे एक शव एक 12 साल की बच्ची का है, जो पारा थानाक्षेत्र में शनिवार देर रात शारदा नहर में बरामद हुआ। जबकि मडियांव थानाक्षेत्र में घैला पुल के पास एक युवक का शव मिला है।
ये भी पढ़ें:ISIS आतंकी के पिता: बेटे की करतूत पर फूट-फूट कर रोए, पत्नी ने मांगी माफी
अर्धनग्न शव नहर में मिला
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मोहान पुलिस चैकी से कुछ दूरी पर सरोसा गांव में रहने वाली बच्ची शनिवार शाम से लापता थी। परिजनों ने उसे ढूंढने के बाद पुलिस को सूचना दी। पुलिस की खोजबीन में देर रात नहर कि किनारे कीचड़ में बच्ची की चप्पल और लैंगिग मिली। इसके बाद कुछ दूरी पर ही बच्ची का अर्धनग्न शव नहर में मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बच्ची के परिजनों ने दुष्कर्म के बाद हत्या किए जाने की आशंका जताई है।
ये भी पढ़ें:गिरफ्तार IIPM के डायरेक्टर अरिंदम चौधरी, टैक्स चोरी के चलते जाना पड़ा जेल
इधर, मडियांव थाना क्षेत्र में घैला पुल के पास नदी में एक युवक का शव मिलने की सूचना पुलिस को मिली। पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया तो पता चला कि शव काफी पुराना है और काफी सड़ चुका है। शव पर जानवरों के नोंचने के निशान भी पाए गए है। फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि शव कही और से बह कर भी आया हो सकता है या फिर ये आत्महत्या का मामला हो सकता है।
मनीष श्रीवास्तव
देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।